रीवा

रीवा में 5 जुलाई को लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज, कलेक्टर इलैयाराजा टी ने की यह अपील

Aaryan Dwivedi
5 July 2021 1:41 AM IST
रीवा में 5 जुलाई को लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज, कलेक्टर इलैयाराजा टी ने की यह अपील
x
रीवा। टीकाकरण महाअभियान के तहत रीवा जिले में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा रहे हैं। आज 5 जुलाई को कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की दूसरी डोज के टीके लगाये जायेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Rewa Collector Dr. Ilayaraja T.) ने आम जनता से अपील की है कि 5 जुलाई को निर्धारित केन्द्रों में पहुंचकर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायें।

रीवा। टीकाकरण महाअभियान के तहत रीवा जिले में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा रहे हैं। आज 5 जुलाई को कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की दूसरी डोज के टीके लगाये जायेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Rewa Collector Dr. Ilayaraja T.) ने आम जनता से अपील की है कि 5 जुलाई को निर्धारित केन्द्रों में पहुंचकर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायें।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा है कि जिले में 6 जुलाई तक कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज के टीके नहीं लगाये जायेंगे। इसलिये इस अवधि में प्रथम डोज लगवाने वाले व्यक्ति अनवाश्यक रूप से केन्द्रों में न जायें।

20 केन्द्रों में लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज

रीवा शहर में 20 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 5 जुलाई को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज नहीं लगायी जायेगी। केवल कोविशील्ड की दूसरी डोज लगेगी।

रीवा नगर निगम क्षेत्र में आयुर्वेद अस्पताल निपनिया, सरस्वती स्कूल दीनदयालधाम पड़रा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरी, संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र ढेकहा, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल विश्वविद्यालय रोड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोदाबाग तथा जनता कालेज अनंतपुर रीवा में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।

इसी तरह सरस्वती स्कूल इंदिरा नगर, गायत्री स्कूल अरूण नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा, पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, मानस भवन शिल्पी प्लाजा के पास, संजय गांधी अस्पताल के मनोरोग विभाग में टीके लगाये जायेंगे।

इसी तरह कमला नेहरू स्कूल बाणसागर कालोनी, वेदान्ता स्कूल छत्रपति नगर, एसएएफ चौराहा के समीप सिंधु भवन, कन्या स्कूल घोघर, शासकीय एसके स्कूल में वार्ड क्रमांक-34 तथा शासकीय एसके स्कूल में ही वार्ड क्रमांक 35 के लिए तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला कालोनी में टीके लगाये जायेंगे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story