रीवा

रीवा में 24 घंटे में दूसरी लाश: बीहर नदी किनारे मिला युवक का शव, परिजन बोले- हत्या हुई, पुलिस को सड़क हादसे का शक

रीवा में 24 घंटे में दूसरी लाश: बीहर नदी किनारे मिला युवक का शव, परिजन बोले- हत्या हुई, पुलिस को सड़क हादसे का शक
x
मध्य प्रदेश के रीवा शहर में 24 घंटे के भीतर दूसरा शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शनिवार दोपहर छोटी पुल के पास बीहर नदी किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव उसकी एक्टिवा के साथ मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे सड़क दुर्घटना मान रही है।

बीहर नदी किनारे मिला शव, एक्टिवा भी बरामद: रीवा शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान यह दूसरी शव मिलने की घटना है। शनिवार दोपहर को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पुल की मोड़ के पास बीहर नदी के निचले हिस्से में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक खून से लथपथ था और पास में ही उसकी एक्टिवा स्कूटर भी खड़ी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया और एक्टिवा को जब्त कर लिया। मृतक की पहचान चोरहटा थाना क्षेत्र के लपटा गांव निवासी विकास यादव (21 वर्ष) के रूप में हुई है।

देर रात काम से घर नहीं लौटा था विकास

मृतक की बहन पूजा यादव ने बताया कि विकास दो बहनों का इकलौता भाई था और पिछले ढाई महीने से शहर के खन्ना चौराहा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम कर रहा था। उसकी दिनचर्या के अनुसार, वह सुबह 11 बजे दुकान जाता था और रात 11 से 12 बजे के बीच घर लौटता था। शुक्रवार रात करीब 11 बजे उसकी घर वालों से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने दुकान पर काम ज्यादा होने के कारण देर से घर आने की बात कही थी। लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा और उसका फोन भी बंद आने लगा, तो परिजन चिंतित हो गए। शनिवार सुबह उन्होंने चोरहटा थाने पहुंचकर विकास की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पूजा यादव ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कराने के कुछ देर बाद दोपहर में सिविल लाइंस पुलिस ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। जब परिवार वाले बदहवास हालत में संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें वहां उसकी मौत की खबर मिली, जिसे सड़क दुर्घटना बताया गया। लेकिन पूजा यादव और अन्य परिजनों को यह बात गले नहीं उतर रही। पूजा ने साफ तौर पर कहा, "हमें पूरा शक है कि उसके साथ किसी ने कुछ गलत किया है। उसके शरीर पर चाकू जैसे हथियार से वार के निशान हैं।" उन्होंने सवाल उठाया कि अगर रात ज्यादा हो गई थी, तो दुकान संचालक का फर्ज था कि उसे सुरक्षित घर तक पहुंचाते, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

पुलिस बोली- प्रथम दृष्टया सड़क हादसा

इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू का कहना है कि घटनास्थल और शुरुआती जांच के आधार पर मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दुकान संचालक सहित अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Next Story