रीवा

रीवा में SDM का रीडर घूंस लेते पकड़ाया: जमीन से जुड़े मामले में 14 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

रीवा में SDM का रीडर घूंस लेते पकड़ाया: जमीन से जुड़े मामले में 14 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई
x
रीवा ज़िले के त्योंथर में SDM के रीडर को 14 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले में एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने त्योंथर में SDM के रीडर को 14 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश सरकार राजस्व अभियान चला रही है।

रीडर ने की थी रिश्वत की मांग

शिकायतकर्ता उमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि उनका एक ज़मीन से जुड़ा मामला SDM कोर्ट में विचाराधीन था। इस मामले के जल्द निपटारे के लिए SDM के रीडर शशि कुमार विश्वकर्मा ने उनसे रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त में की गई शिकायत

उमेश कुमार शुक्ला ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त में की। लोकायुक्त निरीक्षक जिया उल हक ने बताया कि शिकायत की जांच करने के बाद उन्होंने एक टीम गठित की और आरोपी रीडर को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।

रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

बुधवार शाम को लोकायुक्त की टीम ने SDM कार्यालय में छापा मारा और शशि कुमार विश्वकर्मा को 14 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त कार्यालय में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story