- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- धर्म की आड़ में शैतानी...
धर्म की आड़ में शैतानी चेहराः रीवा में शिष्य के बेटी का अपहरणकर्ता दुष्कर्मी 'फलाहारी बाबा' बनारस से गिरफ्तार
Rewa MP News: धर्म की आड़ में साधू की गंदी हरकत का एक मामला रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है। जहां आरोपी कृष्णा तिवारी उर्फ फलाहारी बाबा निवासी बिहार को रीवा पुलिस ने उत्तर-प्रदेश के बनारस से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए फलाहारी बाबा के खिलाफ पुलिस पास्कों एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
शिकायत मिलते ही हरकत में आई पुलिस
पुलिस के अनुसार जवा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बेटी का अपहरण कृष्णा तिवारी उर्फ फलाहारी बाबा निवासी बिहार के द्वारा किया गया। यह जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आ गई और समय गंवाए बिना पुलिस ने साइबर की मदद से बाबा का लोकेशन ट्रेस कर लिया और उसे बनारस से गिरफ्तार कर लिया है। वही बाबा की निशान देही पर पुलिस ने लड़की को सूरत से दस्तयाब कर लिया है।
शिष्य की बेटी को ही बनाया निशाना
बताया जा रहा है कि जिस 16 की लड़की को बाबा ने अपहरण किया था वह उसके शिष्य की बेटी है। जानकारी के तहत बाबा का चोला पहन कृष्णा तिवारी बिहार से जवा के रहने वाले परिवार के यहां अपनी जजमानी जमाएं था। तो वही बाबा की नजर उनके नाबालिग बेटी पर थी और वह मौका देखते ही लड़की लेकर निकल गया। जंहा लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ दुर्ष्कम करके उसे छिपा कर रखे हुए था।
दिक्षा देने की करता रहा बात
बताया जाता है कि ठोगी बाबा 3 दिसंबर को जवा में आया हुआ था जहां शिष्य से उसके बेटी को दिक्षा देने की बात कह कर पूरे परिवार को भ्रमित करता रहा वही मौका देखते ही उनकी लड़की को लेकर निकल गया था।
बाबा का है कई ठिकाना
बताया जा रहा है कि बाबा ने अपना सूरत के साथ बनारस में भी ठिकाना बना रखा है। जहां साधू का चोला उतार कर वह बनारस में छिपा हुआ था। पुलिस उसके ठिकाने पर दबिश दी और गिरफ्तार करके रीवा लाई है। जहां पूछताछ करके कार्रवाई कर रही है।
चर्चा में रहा है राजनिवास कांड
ज्ञात हो कि रीवा में साधूओं का चेहरा समय-समय पर उजागर हो रहा है। एक वर्ष पूर्व ही रीवा के राजनिवास में साधू का चोला पहन कर एक शैतान ने लड़की के साथ दुर्ष्कम किया था। जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए न सिर्फ साधू बाबा को बल्कि उसके मददगार टीम के खिलाफ कार्रवाई करके सलाखों के पीछे पहुचाया था। वही अब एक बार फिर ऐसे ही साधू बाबा का मामला सामने आ गया है।
वर्जन
साधू बाबा का मामला आया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराध दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।