- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा जिले में सक्रिय...
रीवा जिले में सक्रिय हुये चंदन तस्कर, भाजपा नेता की बगिया से काट ले गये हरे-भरे पेड़
रीवा। जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत खैरहन गांव निवासी व भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश्वर सिंह की बगिया से अज्ञात चोर चंदन के हरे पेड़ काट ले गये। चंदन चोरी की शिकायत बगिया की देखरेख करने वाले बजरंगी साकेत के द्वारा थाना में दर्ज करवाई गई है।
नही लगा सुराग
चंदन के हरे पेड़ चोरी मामले में पुलिस अब तक कोई सुराग नही लगा पाई है। दरअसल पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर नजर नही आ रही है। शायद यही वजह है कि चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली है। जबकि चंदन जैसे बेशकीमती हरे पेड़ो की चोरी होना यह साबित करता है कि जिले में चंदन तस्कर सक्रिय है।
ज्ञात हो कि जिस बगिया से चंदन के पेड़ चोर काट ले गये वह सत्तासीन भाजपा सरकार के पदाधिकारी कमलेश्वर सिंह की पत्नी के नाम से है। लोगो में चर्चा है कि सत्ता सरकार होने के बाद भी जब भाजपा नेता के यहां हुई चोरी मामले में पुलिस गंभीर नही तो आमजन के यहाँ होने वाली घटना पर पुलिस क्या कार्रवाई करेगी। जबकि यह पहली बार नहीं है जब भाजपा नेता के बगिया से चन्दन के पेंड काटे गए हों, इसके पहले भी कई बार ऐसी वारदाते हो चुकी है, लेकिन ये चोर पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर हैं.