- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- स्वच्छता सर्वेक्षण...
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के नियम ने बढ़ाई रीवा नगर निगम की मुश्किलें, अंडरग्राउंड करने होंगे बिजली के तार, पब्लिक प्लेस में लाइटिंग अनिवार्य
रीवा। फूड मार्केट और स्ट्रीट में लटक रहे खुले तार अब निगम को झटका दे सकते हैं। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में इस व्यवस्था को भी शामिल किया है। लेकिन इस समस्या को दूर करना रीवा नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती होगी और इसमें निर्धारित अंक निगम को मिलना मुश्किल है। दूसरी ओर नगर निगम को पलिक प्लेस में भरपूर लाइटिंग भी स्वच्छता सर्वे से पूर्व करानी होगी। अंधेरा रहा तो निगम को बड़ा झटका लगेगा।
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में कई बदलाव केन्द्र सरकार द्वारा किए गए हैं, जिनको पूरा कर पाना रीवा नगर निगम के लिए चुनौती से कम नहीं है। सर्वे से पहले नगर निगम को शहर के सभी प्रमुख फूड मार्केट और स्ट्रीट में बिजली के खुले झूलते तार हटाकर उन्हें अंडरग्राउंड करना होगा।
रीवा: स्टाफ नर्सो की अंतिम लिस्ट जारी, 26 तक दावा-आपत्ति का मौका, पढ़िए
वहीं एक बात यहां यह भी खास यह है कि फूड स्ट्रीट से खुले तार हटाकर उन्हें भूमिगत करना तो दूर, नगर निगम के पास अभी इसकी लिस्ट ही नहीं है कि शहर में ऐसी कितनी फूड स्ट्रीट है जहाँ तार अंडरग्राउंड करनी होगी। मतलब साफ है कि अधिकारी अभी तक स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सतर्क नहीं हुए हैं।
रीवा: निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से ऑटो में सरिया लेकर भाग रहे चोर पकड़ाए
रीवा: बेटे की गिरफ्तारी के बाद बीमार पिता को आया अटैक
आपकी लापरवाही से आप का दिल दे सकता है धोखा, बचने के लिए करे यह उपाय
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट कराने में अक्षम साबित हो रहे रीवा के क्रिकेटर
ज्योतिरादित्य पर बोलने का कांग्रेस को मिल गया मौका, जानिए पूरा कारण ..
MP: स्कूल का मुंह नहीं देखे और फीस की डिमाण्ड शुरू, पढ़िए पूरी खबर
रीवा: हेलमेट व मास्क बन गया राजस्व वसूली का फण्डा, पढ़िए पूरी खबर
किराने की दुकान में पेट्रोल-डीजल की बिक्री, पढ़िए पूरा मामला