- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- SGMH परिसर में गंदगी...
SGMH परिसर में गंदगी देख बिफरे रीवा कलेक्टर का विशेष सफाई अभियान, कंडम वाहन और रॉ-मटेरियल की नीलामी होगी
SGMH परिसर में गंदगी देख बिफरे रीवा कलेक्टर का विशेष सफाई अभियान, कंडम वाहन और रॉ-मटेरियल की नीलामी होगी
रीवा। श्यामशाह मेडिकल कॉलेज (SSMC) के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय SGMH सहित पूरे क्षेत्र की सफाई को चुस्त दुरुस्त करने के लिए रीवा कलेक्टर के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन ने विशेष सफाई अभियान (Special Cleaning Drive) चलाया। बताया जा रहा है कि इस अभियान में लगभग चार सैकड़ा कर्मचारी लगाये गए थे, जिससे पूरा परिसर चकाचक हो सके।
40 प्रतिशत सफाई का दावा
विशेष अभियान की मॉनिटरिंग कर रहें कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि इस अभियान से परिसर की 40 प्रतिशत सफाई की गई है। उन्होने बताया कि शेष 60 प्रतिशत सफाई के लिये आगे भी इस तरह का सफाई अभियान चलाया जायेगा।
नीलाम होगे कंडम वाहन
कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल के कंडम वाहन सहित रॉ-मटेरियल की नीलामी कर्रवाई जायेगी। उक्त पैसों को अस्पताल की सफाई सहित अन्य व्यावस्था में खर्च किया जायेगा।
चप्पे-चप्पे पर पहुंचे कलेक्टर
सफाई अभियान के दौरान कलेक्टर इलैया राजा टी ने परिसर के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया। इस दौरान वे बालक-बालिका छात्रावास सहित अन्य सभी स्थानों में पहुंच कर समस्या को देखने के साथ ही उन्हे ठीक करने के निर्देश भी दिये है।
ज्ञात हो कि कलेक्टर लगातार अस्पताल की सफाई, सुरक्षा और चिकित्सकीय व्यवस्था को अच्छा बनाने के लिये प्रयासरत है। दो दिन पूर्व ओपीडी की अव्यवस्था को देख कर वे नाराज हुए थें तो वही अब परिसर में विशेष अभियान चलाकर उसे दुरुस्त कर रहे है।