रीवा

RTO Rewa की मऊगंज, हनुमना, देवतालाब व चाकघाट में कार्रवाई, परिवहन विभाग को 73 हजार रुपए का राजस्व मिला

RTO Rewa की मऊगंज, हनुमना, देवतालाब व चाकघाट में कार्रवाई, परिवहन विभाग को 73 हजार रुपए का राजस्व मिला
x
कलेक्टर मऊगंज के आदेशानुसार शनिवार को परिवहन सुरक्षा स्क्वाड, रीवा एवं परिवहन चेक पोस्ट, हनुमना के स्टाफ ने संयुक्त जांच अभियान चलाकर 12 बसों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की।

रीवा (Rewa RTO News): कलेक्टर मऊगंज के आदेशानुसार शनिवार को परिवहन सुरक्षा स्क्वाड, रीवा एवं परिवहन चेक पोस्ट, हनुमना के स्टाफ ने संयुक्त जांच अभियान चलाकर 12 बसों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। इस दौरान बसों के अंदर-बाहर भौतिक परीक्षण में आपातकालीन द्वार पर सीटें लगी पाए जाने पर सात बसों से उन सीटों को निकलवा कर जब्त भी किया गया। यह कार्रवाई मऊगंज, हनुमना एवं देवतालाब में की गई। इसके अलावा परिवहन चेक पोस्ट, चाकघाट में जांच के दौरान बिना फिटनेस वाली एक बस को जब्त कर वहीं चेक पोस्ट पर खड़ा कराया गया। यहां चेक पोस्ट पर चार बसों के चालान भी काटे गए।

आज की कार्रवाई से परिवहन विभाग को 73 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। गुना बस हादसे पर राज्य सरकार की सख्ती के बाद परिवहन विभाग बसों एवं यात्री वाहनों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चला रहा है और नियम विरुद्ध चलाए जा रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई हो रही है।

बसों पर लागू होने वाले सभी सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है और जो वाहन यात्रियों के लिए असुरक्षित हैं और मार्ग पर चलने योग्य नहीं हैं, ऐसे वाहनों को विशेष रूप से चिन्हित कर मार्ग से हटाया जा रहा है। आरटीओ रीवा ने बस संचालकों से भी बात करके उन्हें साफ बता दिया है कि बसों के सभी सुरक्षा मानकों को सही कर लिया जाए जिससे यात्रियों को बसों में कोई असुविधा न हो और आप भी विभाग की चालानी कार्रवाई से बच सकें

Next Story