- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- SATNA: एक करोड़ 50 लाख...
SATNA: एक करोड़ 50 लाख रुपये का गांजा विनष्टीकरण किया गया
Satna Madhya Pradesh News: उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेंटी रीवा जोन द्वारा एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव की अध्यक्षता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा रेंज अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर विवेकराज सिंह की सदस्यता में बिछिया थाना रीवा के अपराध क्रमांक 118/21 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में कुल 15 क्विंटल गांजे का विनष्टीकरण किया गया है। यह कार्रवाई शनिवार को प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री मनकहरी जिला सतना में की गई है। गांजा की कुल कीमत 1 करोड़ 50 रुपये बताई गई है।
आपको बता दें कि अवैध रूप से जब्त गांजे का पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार विनष्टीकरण किया जा रहा है। अभी कुछ पूर्व ही भारी मात्रा में गाजा विनष्टीकरण किया जा चुका है। अब अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से कारोबार सकते में हैं। अवैध रूप से जब्त गांजे को तत्काल विनष्टीकरण कराया जा रहा है।
अवैध कारोबारी नये मार्ग की तलाश में
पुलिस प्रशासन की बढ़ती चैकसी के कारण अब कारोबारी नये मार्ग की तलाश में जुट गये हैं। उनका प्रयास है कि कारोबार लगातार जारी रहे और पुलिस को इसकी भनक न लगने पाये। इन हालातों में अवैध तस्कर अब कारोबार को संचालित करने के लिये रास्ते की तलाश में लगे हुए हैं। देखा जाय तो बीते एक माह में भारी मात्रा अवैध गांजा पुलिस के हाथ लगा है जिससे तस्करों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। यही कारण है कि अब ऐसे अवसर की तलाश में हैं जिससे पुलिस अनजान रहे।