रीवा

चमकेंगी रीवा की सड़कें, केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने दी जानकारी, 83 करोड़ रूपये स्वीकृत

Rewa MP News
x
Rewa MP News: रीवा जिले के कस्बाई क्षेत्रो की सड़के होगी शानदार

Rewa MP News: रीवा जिले (Rewa District) के कस्बाई सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 83 करोड़ रूपये स्वीकृत किए है। जिससे हाईवें बनने के बाद खराब पड़ी कस्बाई क्षेत्र की सड़को का निर्माण किया जाए और लोगो को सुगम सड़क मार्ग मिल सकें।

केन्द्रीय मंत्री ने दी जानकारी

दरअसल केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने एक पत्र मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम के नाम भेजे हैं। जिसमें उन्होने स्पष्ट किया कि उत्तर-प्रदेश के मिर्जापुर जिले को जोड़ने वाली रीवा से हनुमना नेशनल हाईवें मार्ग के उन हिस्सों का निर्माण कार्य किया जाएगा, जो कि हाईवें मार्ग में बनाए गए बाईपास से कस्बाई क्षेत्र के लिए जोड़ते है।

यहां की बनेगी सड़के

जो पत्र सामने आया है उसके तहत रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान, मनगंवा, रघुनाथगंज, देवतालाब, मउगंज, हनुमना, गुढ और चढ़िया सड़क मार्ग शामिल है।

गिरिश गौतम ने लिखा था पत्र

दरअसल देवतालाब विधायक एवं एमपी के विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने 4 दिसंबर 2021 को एक पत्र नितिन गड़करी को लिखे थे, उक्त पत्र का हवाला देते हुए गड़करी ने विधानसभा अघ्यक्ष को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि उनके पत्र का अवलोकन करके हाईवे मार्ग को जोड़ने वाली कस्बाई क्षेत्र की उक्त सड़को का निमार्ण कार्य के लिए रूपये स्वीकृत करके राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण के लिए निर्देशित किया गया है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story