रीवा

रीवा के नेशनल हाईवें की धंस रहीं सड़के, हो रहे एक्सीडेंट, जांच टीम ने पाई गड़बड़ी

SATNA news
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के नेशनल हाईवे सड़क 27 की हुई जांच।

REWA: नेशनल हाईवे सड़क 27 मनगंवा से चाकघाट के बीच स्थित सोहागी पहाड़ पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं के कारणों को जनाने के लिए एमपीआरडीसी की टीम शुक्रवार को जांच करने पहुची। जांच के दौरान टीम ने पाया कि सड़क दबी हुई है, जिससे वाहन हिचकोले लेते हुए चलते तो वही साइन बोर्ड की ज्यादा जरूरत है। जिसको लेकर सड़क कंपनी को सही करने के निर्देश दिए गए है।

लगातार हो रही थी शिकायत


दरअसल सामाजिक कार्यकर्त्ता शिवानंद द्विवेदी ने सोहागी पहाड़ पर होने वाली दुर्घटनाए सहित 6 बिदुओं पर जांच करने के लिए रीवा से लेकर भोपाल तक के अधिकारियों से शिकायत किए थें। लगातार हो रही शिकायत के चलते एमपीआरडीसी के सहायक प्रबंधक एचएन सिंह गौतम के द्वारा इसकी जांच की गई है। उन्होने बताया कि सभी 6 बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। कमियां पाई गई है उसको ठीक करने के निर्देश दिए जा रहे है।

दो वर्ष पूर्व बनाई गई थी सड़क

जानकारी के तहत वर्ष 2019 में मनगंवा से चाकघाट प्रयागराज को जोड़ने वाली सड़क का फोरलेन निर्माण कार्य करवाया गया था। दो वर्ष में ही सड़क की हालत जर्जर हो गई। तो वहीं सोहागी पहाड़ पर लगातार दुर्घटना होने से हर कोई परेशान है। यही वजह है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जांच की मांग की गई थी। जांच के लिए स्थानिय लोगो ने न सिर्फ सीधे तौर पर पत्राचार किए थें, बल्कि पहाड़ पर स्थित भगवान अड़गड़ नाथ की पूजा अर्चना करके तैयार किए गये प्रार्थना पत्र भी प्रशासन को सौपा गया था। जिसके चलते आखिरकार सड़क की कमियों को दूर करने के लिए जांच टीम सोहागी पहुची।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story