- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के विप्र सेवा...
रीवा के विप्र सेवा फाउंडेशन ने किया कन्या के विवाह में सहयोग
रीवा विप्र सेवा संघ ऩे मानवता की मिशाल पेश करते हुए रानी तालाब निवासी स्व .रमेश शुक्ला के बेटी के विवाह में हर संभव सहयोग किया विवाह 19 जनवरी कों होने वाले विवाह में सहयोग के तौर पर 21 हजार रुपये नगद व जरूरी समान जैसे सोने चांदी की ज्वेलरी, सोफा, डबलबेड, अलमारी, टी. बी., ड्रैसिंग ,शृंगार क़ा समान, बर्तन व अन्य आवश्यक सामग्री क़ा सहयोग किया।
2016 में हो चुकी पिता की मृत्यु
विप्र सेवा फाउंडेशन के चेयरमेन राजीव शुक्ला के निजी निवास पर पहुंचकर माँ ने अपनी समस्या से अवगत कराया बताया कि पति कि मृत्यु 2016 में हो चुकी हैं दों बेटी और एक बेटा हैं बड़ी बेटी क़ा विवाह 19 जनवरी कों हैं बेटा चाय बेचता था ओ भी दुर्घटना में घायल है कमाई क़ा जरिया कुछ नही हैं स्थिति दयनीय हैं रिश्तेदार और सगे संबंधी मदद नहीं कर रहे केवल आश्वासन दे रहे.
विवाह नजदीक हैं मैं बहुत परेशान हूं मेरी मदद करिये समस्या सुनकर राजीव शुक्ला ने विवाह दिनांक को एप्रिल में करने कों कहा क्योंकि विवाह में ज्यादा पैसो कों आवश्यकता होती हैं और मेरी स्थिति नही कि मैं सम्मानजक सहयोग कर सकूं इतने कम समय में सहयोग करना संभव नहीं है क्योंकि सामाजिक सरोकार के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और इस समय तीन महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं.
जैसे चिर्हुला मंदिर में धर्मशाला क़ा निर्माण ,मॉडल साइंस कॉलेज में पार्क का निर्माण और पहली से दसवीं तक के बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग चल रही है अतः संभव नहीं है की आर्थिक मदद कर सकूं लेकिन मां के बार-बार अनुरोध पर हर संभव मदत करने क़ा आश्वासन दिया और कहा आप तैयारी करो पैसे के अभाव में कन्या क़ा विवाह नही रुकेगा कन्या क़ा विवाह अच्छे से संपन्न हो सके घर पहुंचकर पदाधिकारियों ने कन्या कों आशीर्वाद दिया और हर संभव सहयोग किया।