- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा का 'सुंदरजा' आम...
रीवा का 'सुंदरजा' आम होगा पूरी दुनिया में फेमस, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश
Rewa Sundarja Mango News: रीवा जिले (Rewa District) के किसानो के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) द्वारा गुरुवार को रीवा जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये थे कि एक जिला एक उत्पाद (Ek Jila Ek Udpad Yojana) के तहत रीवा के सुंदरजा आम (Rewa Sundarja Mango) की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने के सभी प्रयास किये किये जाएं।
इसके बाद जिला का प्रशासन एक्टिव होगया। जिसके बाद कलेक्टर मनोज पुष्प (Collector Manoj Pusp) में तत्काल विभागीय अधिकारियों, उद्यान विभाग, कृषि वैज्ञानिकों, उद्योग विभाग के अधिकारियों एवं आम उत्पादक किसानों की बैठक लेकर सुंदरजा आम के अधिक से अधिक उत्पादन के विषय में विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर ने कहा कि रीवा के इस विशिष्ट आम की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करायी जायेगी। इसकी प्रोसेसिंग को प्रोत्साहित कर इससे बनने वाले उत्पादों की मार्केटिंग का विस्तार किया जायेगा।
कलेक्ट्रेट के बाणसागर में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रीवा जिले की भूमि व यहां का मौसम सुंदरजा आम के उत्पादन के अनुकूल है इस लिए किसानों को आम उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाय ताकि जिले को सुंदरजा आम का हब बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इसकी ब्राांडिंग, पैकिंग, शार्टिंग एवं एक्सपोर्ट करने में युवा पीढ़ी को भी जोड़ा जाय जिससे यह सभी काम अत्याधुनिक ढंग से हो सके और इस विशिष्ट आम को अपनी अलग पहचान मिल सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम उत्पादन में वृद्धि में समन्वित होकर कार्य करें ताकि जिले के अधिक से अधिक किसान इसके उत्पादन हेतु आगे आये।
उन्होंने किसानों से भी अपेक्षा की कि परंपरागत खेती से हटकर मिश्रित खेती से ही आय के साधन बढ़ेगे अत: उद्यानिकी फसल लेने वाले किसान सुंदरजा आम उत्पादन को प्राथमिकता दें। उन्होंने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि इसकी प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के प्रस्ताव तैयार करायें।
बैठक में सहायक संचालक उद्यानिकी योगेश पाठक ने बताया कि जिले की विभिन्न उद्यानिकी नर्सरियों में 10 हजार सुंदरजा आम (Sundarja Mango) के पौधे उपलब्ध हैं जिन्हें किसान 50 रूपये प्रति पौधे के मान से खरीद सकते हैं। बैठक में विभागीय अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक व आम उत्पादक किसान उपस्थित रहे।