- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- अखिल भारतीय प्रवेश...
अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में रीवा के बेटे का जलवा
रीवा (Rewa News): भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा एआईईए के परिणाम का स्कोर कार्ड बीते माह 22 अगस्त को जारी किया गया था इसके पश्चात एनटीए द्वारा परिणामों की अखिल भारतीय रैंकिंग जारी की गई है।
जिसमें रीवा शहर के होनहार बेटे अनुराग अवस्थी पिता अजय अवस्थी माता श्यामा अवस्थी ने पीजी कोर्स प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक विषय में अखिल भारतीय स्तर पर पहली रेंक 406 स्कोर के साथ प्राप्त की है.
उन्होंने कक्षा 10वीं की पढ़ाई शिव शक्ति हाई स्कूल अंबा और 12वीं की शिक्षा ऐकसीलेंस विद्यालय रीवा से पूरी की तथा जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से एग्रीकल्चर में बीएससी ऑनर्स की डिग्री हासिल की इसके बाद मुख्य विषय प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक विषय के साथ पीजी कोर्स में अध्ययन हेतु दाखिले के लिए आयोजित परीक्षा में सम्मलित हुई नतीजा अब उन्हें दिल्ली स्थित IARI मे अध्ययन करने का अवसर मिला है होनहार बेटे अनुराग को मिली इस सफलता पर परिजनों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य शुभकामनायें दी हैं।