- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा की रश्मि का BDO...
रीवा
रीवा की रश्मि का BDO में हुआ चयन, विंध्य में ख़ुशी की लहर
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
9 Jun 2024 5:32 PM IST
x
रीवा। म.प्र. राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम में विकास कॉलोनी अमहिया निवासी रश्मि पाण्डेय ने विकास खंड अधिकारी (बीडीओ) का पद प्राप्त कर विन्ध्य का गौरव बढ़ाया है। इनके पिता रामऋषि पाण्डेय संभागीय भूजल सर्वेक्षण इकाई-4 रीवा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व माता संगीता पाण्डेय गृहणी हैं। बातचीत के दौरान रश्मि पाण्डेय ने बताया उनकी शिक्षा सरस्वती स्कूल रीवा, बी. कॉम एवं एम. कॉम. टी. आर.एस. कॉलेज रीवा से हुई। रश्मि पाण्डेय ने यह भी बताया कि दृढ़ संकल्प, कठिन परिश्रम एवं पैर्य से व्यक्ति किसी भी उपलब्धियों को पा सकता है। उनकी सफलता से परिवार एवं समस्त परिजनों में खुशी की लहर दौर गई है। उन्होनें अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई-बहन, गुरुजन एवं शुभ चिंतकों को दिया है।
Next Story