रीवा

रीवा के निशा की बदली किस्मत, हर महीने हो रही 15000 रूपए तक की कमाई

रीवा के निशा की बदली किस्मत, हर महीने हो रही 15000 रूपए तक की कमाई
x

रीवा: जिले के रायपुर कर्चुलियान की रहने वाली निशा साहू की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अपने पति के साथ मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। इसी बीच निशा को स्वसहायता समूह से जुड़ने का अवसर मिला और अब वह आजीविका फ्रेस (सब्जी की दुकान) से प्रतिमाह 13 से 15 हजार रुपए कमा रही है।

मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर निशा समूह से अभी तक आठ हजार रुपए की उधारी ले चुकी है जिसे वह जमा भी कर रही है। इन्हीं पैसों से निशा ने सब्जी की दुकान खोली जो चल निकली और अब वह इससे प्रतिमाह 13 से 15 हजार रुपए की आमदनी कर रही हैं। निशा के पति भी अलग व्यवसाय करने लगे।

निशा की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में आमूल चूल परिवर्तन हुआ। उसके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ने लगे और उसकी जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन आया। निशा कहती है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हम गरीबों की चिंता की। इसलिए हम समूह से जुड़कर लाभ कमा रहे हैं। वह अन्य महिलाओं से भी समूह से जुड़ने की अपील करते हुए कहती हैं कि परिवर्तन लाना है तो समूह से अच्छा कोई माध्यम नहीं है। निशा का मोबाइल नम्बर 7898579711 है।

Next Story