- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा की नवागत...
रीवा की नवागत निगमायुक्त संस्कृति जैन ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दी नसीहत, बोलीं 'लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त!'
Rewa MP News: रीवा की नवागत निगमायुक्त संस्कृति जैन (Sanskriti Jain) ने बुधवार की सुबह 11 बजे नगर निगम कार्यालय (Nagar Nigam Office) के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया। जानकारी के अनुसार इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की। जिन शाखाओं में कर्मचारी अनुपस्थित मिले, उनके न होने का कारण पूछा। जिस पर सहयोगी स्टॉफ द्वारा बताया गया कि विकास यात्रा में ड्यूटी लगी हुई है।
भ्रमण के दौरान निगमायुक्त संस्कृति जैन (Sanskriti Jain) ने कहा कि इन कर्मचारियों की जानकारी फील्ड से प्राप्त कर उन्हें सूचित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस भ्रमण के दौरान अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, एचके त्रिपाठी, सहायक आयुक्त केएन साकेत, उपयंत्री अभिनव चतुर्वेदी साथ रहे। इस भ्रमण के दौरान एक महिला हितग्राही समस्या सुनी। समस्या सुनने के बाद संबंधित को तत्काल आवेदन पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
तैयारी की समीक्षा
नवागत निगमायुक्त ने बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की समीक्षा की। इस कार्य का क्रियान्वयन कर रही एजेंसियों के प्रतिनिधियों आवश्यक जानकारी एकत्र की गई। जो कमियां सामने आईं उसे दो दिन के अंदर पूरा करने के निर्देश निगमायुक्त ने दिए। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े अधिकारीगण मौजूद रहे। उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।