- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के मजदूर की बेटी...
रीवा के मजदूर की बेटी ने पास किया गेट एग्जाम, CM शिवराज ने दी बधाई
Rewa MP News: कहते है हौंसले अगर बुलंद है तभी पंख लगते है। ऐसा ही कर दिखाया रीवा के मजदूर की बेटी रामकली कुशवाहा ने। हर मुश्किलों के बीच उसने पढ़ाई को नही छोड़ा और आज वह नेट एग्जाम सफल हुई। पैसे की समस्या के बीच वह पढ़ाई करती रही और अब एमटेक की वह पढ़ाई करना चाहती है। होनहार रामकली अपना आगे का भी अब सपना पूरा कर सकेगी। इसके लिए वह मध्य-प्रदेश सरकार से गुहार लगाई थी और अब सीएम शिवराज से उसे पढ़ाई को लेकर उम्मीद जाग गई है।
पैसों की कमी से आई पढ़ाई में बाधा
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम लौरी निवासी चन्द्रीका कुशवाहा पेशे से मजदूर है और वे कारीगरी का काम करके किसी तरह से बेटी को उच्च शिक्षा दिला रहे है। उनकी होनहार बेटी रामकली कुशवाहा ने गेट एग्जाम पास कर लिया है और अब एम टेक करना चाहती है। परिवार के पास पैसों की कमी होने के चलते उसकी आगे की पढ़ाई में समस्या आ रही है।
सीएम शिवराज ने की डायरेक्ट बात
@CMMadhyaPradesh श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा की प्रतिभाशालिनी बेटी को दी बधाई...
— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) March 23, 2022
गेट की परीक्षा में सफल होने वाली गरीब मजदूर की बेटी रामकली मुख्यमंत्री से बात करके हुई गदगद।#JansamparkMP pic.twitter.com/YK0vCq0OtI
रीवा की होनहार बेटी के सबंध में सीएम शिवराज सिंह को जैसे ही जानकारी लगी वे रामकली से डायरेक्ट बात किए है। कलेक्टर कार्यायल के एनआईसी सेंटर में वीडियों कान्फ्रेसिग से जुड़ कर सीएम शिवराज ने रामकली और उसके माता-पिता को बधाई दी। उन्होने कहा कि रामकली मन लगाकर खूब पढ़ाई करें। पैसो की जो भी समस्या होगी उसे सरकार और सब मिलकर सुलझाएगे।
सीएम से बात कर गदगद है परिवार
कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री से सीधे तौर पर बात करके रामकली का न सिर्फ हौसला बढ़ा है बल्कि वह और उसका परिवार फूला नही समा रहा है। रामकली ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई अपने गांव लौरी के स्कूल में और फिर गढ़ स्कूल की है, जबकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई वह जेएनसीटी कॉलेज से की है।
बनना चाहती है टीचर
गेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली मजदूर की बेटी रामकली कुशवाहा ने मुख्यमंत्री महोदय से संवाद उपरांत कहा कि आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है, मुझे मुख्यमंत्री जी ने बधाई दी है। मुझे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना है। हम मन में यदि कुछ ठान लें तो सफलता जरूर मिलती है। pic.twitter.com/1fMbQjz0uz
— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) March 23, 2022
रामकली ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वह एमटेक करके टीचर बनना चाहती है। वह प्रोफेसेर बनकर सभी छात्र-छात्राओं को भी पढ़ाना चाहती है। वह अपनी इस सफलता के लिए अपने टीर्चरो को अपना प्रेरणा स्रोत बताती है।