रीवा

रीवा की बेटी प्रियंवदा शुक्ला को मिली बड़ी सफलता, सिविल जज की परीक्षा में हासिल किया 60वी रैंक

Priyamvada Shukla
x
रीवा जिले के खरहरी गांव निवासी प्रियंवदा शुक्ला का सिविल जज परीक्षा में हुआ चयन

Priyamvada Shukla Rewa News: अगर आप अपने लक्ष्य पर अडिग हैं तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। कुछ ऐसा ही कर दिखाया रीवा की बेटी प्रियंवदा शुक्ला ने। वह दूसरे प्रयास में न सिर्फ सिविल जज वर्ग-2 के लिये चयनित हुई हैं बल्कि उन्होंने 60वी रैंक हासिल करके रीवा समेत पूरे विंध्य का मान बढ़ाया है। प्रियवंदा रीवा जिले के खरहरी गांव की रहने वाली है।

हाईकोर्ट ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

जानकारी के तहत 23 अप्रैल को मप्र हाईकोर्ट ने सिविल जज वर्ग-2 परीक्षा 2019 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए। 350 उम्मीदवारों में शामिल 137 को सफल घोषित किया गया। इसमें सामान्य वर्ग के 98, ओबीसी के 12, एससी के 21 व एसटी के 6 उम्मीदवार सफल हुए हैं। वहीं प्रियंवदा शुक्ला को 60वीं रैंक मिली है। प्रियंवदा को 237.67 नंबर मिले है।

भोपाल में रह कर की पढ़ाई

जानकारी के तहत प्रियंवदा शुक्ला भोपाल में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की। वह भोपाल नेशनल लॉ युनिवर्सिटी से एलएलबी और एलएलएम कर सिविल जज की तैयारी शुरू की। इसके पहले लगातार तीन बार सिविल जज का इंटरव्यू दे चुकीं हैं। शहर के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश से जुड़ी प्रियंवदा पर्यावरण और जीव प्रेमी हैं।

खरहरी गांव में हुआ था जन्म

खरहरी गांव में 29 जनवरी 1992 को जन्मी प्रियंवदा शुक्ला पर्यावरणविद डॉ. उपेंद्रमणि शुक्ला व प्रेमवती शुक्ला की पुत्री हैं। डॉ. उपेंद्रमणि शुक्ला पर्यावरण विभाग भोपाल में मुख्य वैज्ञानिक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका पूरा परिवार शिक्षित होने के साथ विद्वान है। इनके दादा कमला प्रसाद शुक्ला संस्कृत के विद्वान है। तो वहीं अब उनकी पोती ने न्याय के क्षेत्र में कदम रखी है। उसके इस अच्छी सफलता से गांव एवं क्षेत्र के लोगो में प्रसन्नता व्याप्त है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story