रीवा

दर्शकों के दिलों पर छाया रीवा के अभिनव का अभिनय, जिले का नाम कर रहे रोशन

दर्शकों के दिलों पर छाया रीवा के अभिनव का अभिनय, जिले का नाम कर रहे रोशन
x
Rewa / रीवा। रीवा में जन्मे अभिनव मिश्रा (Abhinav Mishra) अभिनय की दुनिया में कम समय में ही अपना स्थान बना लिया। हो भी क्यों न उनका नाम भी तो अभिनय नामक शब्द के अक्षरों को समेटे हुए है। अभिनेता अभिनव में कला की कोई कमी नही है अगर जिले वासियों का आर्शीवाद और देश भर के दर्शकों का प्यार मिलता रहा तो वह दिन दूर नही जब सफलता की बुलंदियां उनके कदम चूमेंगी। सोनी इंटरटेनमेंट की केबीसी शॉर्ट (KBC) फिल्म को देखकर दर्शक उनके मुरीद हो गये हैं। उन्होंने सोनी चैनल में आने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कौन बनेगा करोड़पति सीरियल के प्रोमो शॉर्ट फिल्म में काम किया है। 

Rewa / रीवा। रीवा में जन्मे अभिनव मिश्रा (Abhinav Mishra) अभिनय की दुनिया में कम समय में ही अपना स्थान बना लिया। हो भी क्यों न उनका नाम भी तो अभिनय नामक शब्द के अक्षरों को समेटे हुए है। अभिनेता अभिनव में कला की कोई कमी नही है अगर जिले वासियों का आर्शीवाद और देश भर के दर्शकों का प्यार मिलता रहा तो वह दिन दूर नही जब सफलता की बुलंदियां उनके कदम चूमेंगी। सोनी इंटरटेनमेंट की केबीसी शॉर्ट (KBC) फिल्म को देखकर दर्शक उनके मुरीद हो गये हैं। उन्होंने सोनी चैनल में आने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कौन बनेगा करोड़पति सीरियल के प्रोमो शॉर्ट फिल्म में काम किया है।

साधारण परिवार से है सम्बंध

जानकारी के अनुसार रीवा के रायपुरकर्चुलियान के रहने वाले अभिनव मिश्रा को बचपन से ही अभिनय का लगाव रहा है। हलांकि उनकी प्राथमिक शिक्षा रीवा के फोमेन्स मेमोरियल स्कूल में हुआ। इनकी माता अर्चना मिश्रा प्रायवेट स्कूल में शिक्षक है तो वहीं पिता बृजेश कुमार गवर्नमेंट स्कूल में लेक्चरर हैं। उनके बाबाजी का नाम स्वर्गीय आनंद मूर्ति मिश्रा है। स्कूली शिक्षा के बाद अभिनव ने भोपाल में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

पढ़ाई के साथ अभिनय सीखा

कहा जाता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती। ऐसा ही अभिनव के साथ था। इंजीनियरिंग के साथ अभिनव ने अभिनय के क्षेत्र से जुडने के लिए आरआईएसएसी ग्रुप थिएटर भोपाल के डायरेक्टर स्वर्गीय चंद्रहास तिवारी के सम्पर्क में रहे। बाद में अपने को और अधिक निखारने वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में एक्टिंग वर्कशाप मे रहे। श्रीराम सेंटर दिल्ली से एक्टिंग की पढ़ाई की।

कई शॉर्ट फिल्मों मे कर चुके हैं काम

एक ओर जहां अभिनव एक्टिंग सीख रहे थे वहीं वह कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर फिल्मी दुनिया में अपना स्थान भी बना रहे थे। भारत सरकार से स्कॉलरशिप मिला और अभिनव मिश्रा एक्टिंग की और अधिक पढ़ाई करने हैदराबाद गये। वहां कई प्रदेशों में जाकर नाटकों में काम किया।

सोनी इंटरटेनमेंट (Sony Entertainment) की केबीसी शॉर्ट फिल्म (KBC Short Film) में अभिनव ने काम किया। उनके निदेशक नितेश तिवारी रहे। नितेश तिवारी ने दंगल छिछोरे जैसी फिल्मों में भी निर्देशन किया था।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story