रीवा

रीवा: बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद घर पहुंचने पर लटकती मिली पत्नी की लाश, हत्या की आशंका

रीवा: बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद घर पहुंचने पर लटकती मिली पत्नी की लाश, हत्या की आशंका
x
MP Rewa News: एफएसएल टीम की माने तो महिला के गले में मौजूद निशान घटना में संदेह उत्पन्न कर रहे हैं।

MP Rewa News: चोरहटा थाना अंतर्गत खोखम गांव में बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद जब पति घर पहुंचा तो उसे अपनी पत्नी की लटकती हुई लाश दिखाई दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और चोरहटा पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण का आवश्यक साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। महिला के गले में मौजूद निशान हत्या का आशंका व्यक्त कर रहे है। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई पश्चात महिला के शव को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई। महिला के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि खोखम निवासी कश्मीर सिंह बीते दिवस अपनी चार वर्षीय बेटी को छोड़ने स्कूल गया था। बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद जब वह घर गया तो उसे पत्नी की लटकती हुई लाश दिखाई दी। देखते ही देखते यह महिला श्रृद्धा सिंह द्वारा फांसी लगाए जाने का मामला क्षेत्र में आग की तरह फैल गया। सूचना के बाद सीएसपी एसएन प्रसाद, चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय और एफएसएल प्रभारी आरपी शुक्ला मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।

गले में निशान

एफएसएल टीम की माने तो महिला के गले में मौजूद निशान घटना में संदेह उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि गला दबा कर महिला की हत्या कर उसके शव को लटकाया गया है। पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।

की थी लव मैरिज

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि 2015 में महिला ने लव मैरिज की थी। 26 वर्षीय महिला का मायका चोरहटा थाना के ही पड़िया गांव में है।

मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

महिला की मौत के बाद मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। इस आरोप में कितनी सच्चाई है इसका पता तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। गौरतलब है कि इस हादसे के कारण महिला की चार वर्षीय बेटी के सिर से उसकी मां का साया छिन गया है। मां के न रहने पर मासूम की क्या स्थिति होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

वर्जन

संदेहास्पद परिस्थिति में महिला की लटकती हुई लाश मिली है। पुलिस द्वारा शव का पीएम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है।

अवनीश पाण्डेय, थाना प्रभारी चोरहटा

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story