रीवा

REWA : लाॅकडाउन का नियम समझा रही पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

News Desk
19 April 2021 2:56 PM IST
REWA : लाॅकडाउन का नियम समझा रही पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला
x
रीवा (Rewa News)। जिले के पनवार थाना अंतर्गत नष्टिगवां गांव में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर प्राणघातक हमला किया है। घटना में थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मियों चोंट पहुंची है। जिन्हें उपचार के लिये जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन थाना प्रभारी को गंभीर चोंट होने के कारण जिला अस्पताल रीवा के लिये रेफर किया गया है।

रीवा (Rewa News)। जिले के पनवार थाना अंतर्गत नष्टिगवां गांव में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर प्राणघातक हमला किया है। घटना में थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मियों चोंट पहुंची है। जिन्हें उपचार के लिये जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन थाना प्रभारी को गंभीर चोंट होने के कारण जिला अस्पताल रीवा के लिये रेफर किया गया है।

मिली जानकारी अनुसार पनवार थाना प्रभारी विजय सिंह परिहार अपनी टीम के साथ रविवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत नष्टिगवां गांव में लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने की जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने विवाद शुरू कर दिया और थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों को चोट पहुंची है।

घटना की जानकारी मिलने पर पनवार थाना के साथ ही अन्य थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया लेकिन हमलावर भाग निकले थे। घटना में थाना प्रभारी विजय सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों को चोंट पहुंची है जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में कराया गया है। वहीं थाना प्रभारी को गंभीर चोंट लगने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में लिये रेफर किया गया है।

एसपी पहुंचे घटना स्थल

पुलिस टीम पर हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा एसडीओपी डभौरा डीपी सिंह सहित आसपास के थानों का भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस दौरान एसपी ने हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। आपको बता दें कि जिले की पुलिस पर इसके पूर्व भी कई बार हमला हो चुका है। जहां कई पुलिस कर्मी घायल हो चुके हैं।

Next Story