- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: चरवाहे की मौत के...
रीवा: चरवाहे की मौत के बाद हंगामा, थाना के सामने शव लेकर बैठ गए आक्रोशित लोग, फिर पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन
रीवा। मारपीट से घायल चरवाहे की ईलाज के दौरान मौत हो गई। वही आक्रोशित परिजन शव लेकर थाना पहुचें और हमलावर के गिरफ्तारी एवं आर्थिक मदद की मांग को लेकर थाना का घेराव कर दिये।
घटना जिले के गढ़ थाना अंतर्गत बरहट गांव की है। थाना में बढते विवाद की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे और कार्रवाई करते हुये आरोपी को कांकर गांव से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पीड़ित परिजन माने और शव ले गये।
एक माह पूर्व हुई थी वारदात
जानकारी के तहत गढ़ थाना क्षेत्र के बरहट गॉव निवासी 48 वर्षीय केदार पाल के साथ 11 जुलाई को मारपीट हुई थी। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को और उसे इलाज के लिये पहले नजदीकी अस्पताल ले गए, फिर हालात गंभीर होने के चलते रीवा के SGMH में भर्ती कराया था। वही घर ले जाने पर उसकी तबियत बिगड़ गई और प्रयागराज परिजन लेकर पहुचे जंहा उसने 13 अगस्त को दम तोड़ दिया।
भेड़ चराने को लेकर हुआ था विवाद
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को वह भेड़ चरा कर लौट रहा था। रास्ते में कांकर गांव निवासी रामचन्द्र सिंह ने उसके साथ यह कहते हुये गाली-गलौज शुरू कर दिया कि वह भेड़ लेकर क्यों आया है। इतना ही नही आरोपी ने राड से पिटाई शुरू कर दी। जिससे केदार को गंभीर चोट आई थी।
थाना के बाहर बैठे रहे परिजन
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम प्रयागराज से शव लेकर आए परिजन गढ़ थाना के सामने बैठ गये थें। देर रात तक परिजन कार्रवाई और आर्थिक मदद की मांग करते रहे। उनका कहना था कि अब तक तीन लाख रूपये ईलाज में खर्च हुआ है। प्रशासन उसे दिलवाये। वही आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस की समझाइस से मामला शांत हुआ।