- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा की दो बेटियों ने...
रीवा की दो बेटियों ने किया गौरवान्वित, अर्चना बनी डिप्टी कलेक्टर तो नेहा त्रिपाठी को मिली यह जिम्मेदारी
रीवा जिले की दो बेटियों ने एमपीपीएससी में सफलता अर्जित कर पूरे रीवा जिले का नाम रोशन किया है। रीवा जिले की रहने वाली अर्चना मिश्रा ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 8वां रैंक प्राप्त कर प्रदेश भर में रीवा का नाम रोशन किया है। डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित हुई है। वहीं जिले की दूसरी बेटी नेहा त्रिपाठी भी एमपीपीएससी में सफलता अर्जित करते हुए अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी बनी है। इन बेटियों की सफलता पर रीवा जिला गौरव महसूस कर रहा है।
डिप्टी कलेक्टर बनी अर्चना
जानकारी के अनुसार एमपीपीएससी में डिप्टी कलेक्टर बनी अर्चना मिश्रा को 8वां रैक प्राप्त हुआ है। अर्चना मूलतः रीवा जिले के पहरखा गांव की रहने वाली हैं। इनके पिता रोहणी प्रसाद मिश्रा आयुर्वेद मेडिकल ऑफीसर है तथा माता प्रेमवती मिश्रा ग्रहणी है। उन्होंने अपनी इस सफलता पर अपने परिजनों तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन को श्रेय दिया है।
अगर इनके एजुकेशन की बात करें तो अर्चना की प्रारंभिक पढ़ाई सरस्वती विद्यालय नेहरू नगर में हुई है। स्नातक की पढ़ाई मॉडल साइंस कॉलेज रीवा में। इसके बाद वह एमपीपीएससी की तैयारी में लग गई। दूसरे प्रयास में अर्चना को यह सफलता प्राप्त हुई है।
लेखा सेवा अधिकारी बनी नेहा
नेहा त्रिपाठी ने एमपीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी पद पर चयनित हुई है। नेहा के पिता तारकेश्वर त्रिपाठी रायपुर कर्चुलियान में सरस्वती विद्यालय में शिक्षक हैं। नेहा को मिली इस सफलता पर उनके परिजन इष्ट मित्रों ने प्रसन्न्ता व्यक्ति की है।