रीवा

रीवा: परिवहन विभाग की कार्यवाही जारी, 4 स्कूल बस और 2 ट्रक बिना दस्तावेज के जप्त

रीवा: परिवहन विभाग की कार्यवाही जारी, 4 स्कूल बस और 2 ट्रक बिना दस्तावेज के जप्त
x
हाल के दिनों में हुए बस हादसे के बाद रीवा जिले का परिवहन आमला लगातार कार्यवाही कर रहा है।

Rewa RTO News: हाल के दिनों में हुए बस हादसे के बाद रीवा जिले का परिवहन आमला लगातार कार्यवाही कर रहा है। चौथे दिन की कार्यवाही में परिवहन विभाग ने चार बसों के साथ ही दो ट्रकों को बिना दस्तावेज के सड़क पर दौड़ते हुए पाया और उन्हें जप्त कर लिया गया है। वहीं अन्य वाहनों पर भी कार्यवाही की गई है जिसमें 25 हजार रुपए का चालान बनाया गया। परिवहन उड़नदस्ता ने कार्यवाही करते हुए 85 हजार रुपए बकाया कर जमा करवाया गया।

4 बसों पर हुई कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा जवा तहसील के अतरैला और रामबन में चल रही स्कूल बसों की जांच की। जांच के दौरान 4 बसों परिवहन विभाग के नियम के अनुसार कई कमियां पाई गई। जैसे उन पर चालानी कार्यवाही करते हुए उनके दस्तावेज जप्त कर लिए गए।

बताया गया है कि जांच के दौरान बस में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं मिला। वही एक बस में लगा हुआ अग्निशमन यंत्र खराब स्थिति का पाया गया। अन्य बसों में स्पीड गवर्नर सही ढंग से काम करते हुए नहीं पाए जाने पर परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।

उक्त बसों पर नियमानुसार परिवहन विभाग ने कार्यवाही करते हुए उनके कागजात जप्त कर लिए हैं। साथ ही परिवहन अमले द्वारा 55 सौ रुपए का चालान बनाया गया।

ट्रक हुए जप्त

परिवहन विभाग की कार्यवाही में 2 ट्रकों को नियम विरुद्ध चलते हुए पाया गया। बताया गया है कि ट्रकों के पास परिवहन से संबंधित दस्तावेज नहीं थे। ऐसे में विभाग ने कार्यवाही करते हुए उन्हें जब्त कर लिया है। इसी तरह अन्य वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 25 हजार रुपए का चालान बनाया गया। साथ ही परिवहन उड़न दस्ते के द्वारा 85,000 रुपए का मध्यप्रदेश शासन का बकाया कर जमा कराया गया।

परिवहन विभाग का कहना है कि यह कार्यवाही लगातार की जाएगी। वाहन मालिकों से परिवहन विभाग का कहना है कि सड़क पर वाहन लाने के पूर्व कागजात अवश्य दुरुस्त करवा ले। अगर बिना पूर्ण कागजात के वाहन पकड़ में आएंगे तो उनमें नियमन कार्यवाही की जाएगी।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story