- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: परिवहन विभाग ने ...
रीवा: परिवहन विभाग ने हूटर, सर्च लाइट एवं वाहनों पर अवैध झंडे लगे होने पर काटे 17 गाड़ियों के चालान
रीवा: प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा/मऊगंज के आदेशानुसार एस एस टी सयुक्त जांच दल जिसमें परिवहन विभाग,एस ए एफ नौवीं बटालियन एवं यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त जांच अभियान चलाया।जांच में उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश की ओर आने वाले वाहनों पर सघन जांच अभियान चलाया गया जिसमें वाहनों पर हूटर, सर्च लाइट एवं बिना अनुमति के बाड़ी परिवर्तन फ्लेक्स बैनर आदि लगाकर प्रचार प्रसार सामग्री का परिवहन, नंबर प्लेट का विधिवत ना होना,वाहनों पर पद नाम का बोर्ड लगा होना इन सभी चीजों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।
इसके अलावा इस संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थों की जांच,अवैध मदिरा का विक्रय एवं परिवहन पर विषेश जांच की। यह चेकिंग अभियान बनारस से रीवा रोड पर स्थित परिवहन चेक पोस्ट हनुमना पर चलाया गया।
संयुक्त जांच दल की कार्यवाही में रवि मिश्र प्रभारी परिवहन चेक पोस्ट हनुमना थाना प्रभारी हनुमना राम सिंह पटेल, एस ए एफ नाइंथ बटालियन के एएसआई रमाशंकर चौधरी,यातायात पुलिस के ए एस आई धनेश कुमार तिवारी,संतोष कुमार गर्ग , प्रधान आरक्षक वीरेंद्र तिवारी आरक्षक शिवकुमार दुबे परिवहन आरक्षक रविन्द्र चतुर्वेदी,अनुज प्रताप सिंह तारेस चौरसिया,विवेक सिंह वैश्य,कर्मवीर सिंह,धिरेंद्र पयासी आदि शासकीय स्टाफ शामिल रहा आज की कार्यवाही में 17 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 56500 रुपए का राजस्व भी अर्जित किया गया।