रीवा

रीवा: परिवहन विभाग ने की भयंकर जांच, जमा कराए 9 लाख 50 हज़ार रूपये का टैक्स

रीवा: परिवहन विभाग ने की भयंकर जांच, जमा कराए  9 लाख 50 हज़ार रूपये का टैक्स
x
रीवा में परिवहन विभाग ने बकाया टैक्स वाहनों के खिलाफ चलाया जांच अभियान.

रीवा। परिवहन विभाग ने बकाया टैक्स वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चला कर 9 लाख 50 हजार रूपये जमा करवाए है। परिवहन विभाग की इस जांच कार्रवाई से वाहन संचालकों में हड़कम्प मच गया है।

जानकारी के तहत परिवहन सुरक्षा स्क्वाड़ प्रभारी आरबी सिंह ने रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चला रहे है। जांच के दौरान वाहनों में टैक्स न जमा किए जाने सहित अन्य कमियां पाई गई है।

कार्यालय में खड़ा कराया गया वाहन

परिवहन विभाग के अधिकारियों की माने तो जांच के दौरान एक ऐसा वाहन भी पाया गया है। जिसमें एक वाहन बिना दस्तावेज के दौड़ रहा था एवं 60000 रूपये टैक्स बकाया पाया गया। जिसे जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा में रखा गया। साथ ही वाहन क्रमांक एमपी-17- एचएच-1933 से अकेले ही 4 लाख 69 रुपए का बकाया मोटरयानकर जमा कराया गया। इसके साथ ही पांच अन्य वाहनों से लगभग 5 लाख 50 हज़ार के लगभग बकाया टैक्स जमा कराया गया।

यहां चला अभियान

चेकिंग अभियान में रीवा बाईपास रतहरा, रिंग रोड ,रीवा, सिरमौर रोड आदि पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में लगभग 2 दिन बचे हैं परिवहन विभाग अपने लक्ष्य को पूर्णतया पूर्ण करने की और अग्रसर है। वही परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी निरंतर जारी रहेगी।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story