रीवा

रीवा से मुंबई चलेगी एक और रेलगाड़ी, इन स्टेशनों में होगा ठहराव

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
12 April 2024 10:30 PM IST
Updated: 2024-04-12 17:00:12
रीवा से मुंबई चलेगी एक और रेलगाड़ी, इन स्टेशनों में होगा ठहराव
x
रीवा-CSMT मुंबई ट्रेन रीवा रेलवे स्टेशन से ग्रीष्म स्पेशल 21 अप्रैल से 28 जुलाई के मध्य सप्ताह में एक दिन संचालित की जाएगी। जिसके लिए रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन तथा स्टेशनों की समय सारिणी को जारी कर दिया है।

रीवा से CSMT (मुंबई) के बीच महज दस फेरा के लिए दो साल पहले अप्रैल माह में एक ट्रेन की शुरुआत की गई थी जिसने अपनी सफलता के दो साल पूरे कर लिए हैं। इसी बीच गर्मी के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने समर स्पेशल की श्रृंखला में रीवा को भी एक विशेष रेलगाड़ी दी है जो रीवा से CSMT के बीच 15 फेरा लगाएगी। एक तरह से अब अगले कुछ माह तक रीवा से एक बार फिर मुंबई के लिए दो ट्रेन दौड़ेगी।

आपको बता दें कि एक साल पहले तक रीवा से मुंबई के लिए दो ट्रेन चलती थी जिसमें एक CSMT साप्ताहिक थी जबकि दूसरी पनवेल साप्ताहिक ट्रेन थी। पनवेल को पर्याप्त राजस्व न मिलने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था। पनवेल रैक को ही ग्रीष्म स्पेशल के रूप में पटरी पर लाया जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन रविवार को रीवा से रवाना होगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्म अवकाश में भीड़ को कम करने के लिए रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल चलाने का फैसला किया है। जो पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत संचालित की जाएगी। यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा आदि स्टेशनों से गुजरेगी।

रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन

रीवा रेलवे स्टेशन से ग्रीष्म स्पेशल 21 अप्रैल से 28 जुलाई के मध्य सप्ताह में एक दिन संचालित की जाएगी। जिसके लिए रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन तथा स्टेशनों की समय सारिणी को जारी कर दिया है।

पमरे के जनसंपर्क विभाग के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02185 प्रत्येक रविवार को रीवा रेलवे स्टेशन से रवाना की जाएगी। जो शाम 4 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन सोमवार को दोपहर 12.20 बजे सीएसटी पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 02186 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सोमवार को डेढ़ बजे रवाना होगी जो अगले दिन 11:50 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी 22 अप्रैल से 29 जुलाई के बीच चलेगी।

24 कोच की होगी ट्रेन, रीवा में होगा मेंटीनेंस

रेलवे सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रीवा- सीएसटी-रीवा के बीच 15 फेरा के लिए चलाई जा रही ग्रीष्म स्पेशल 24 कोच की होगी जिसमें 1 एसी सह द्वितीय श्रेणी, 1 एसी द्वितीय श्रेणी, 5 एसी तृतीय श्रेणी के अलावा 11 स्लीपर, 4 जनरल तथा 2 एसएलआरडी के कोच शामिल रहेंगे। यहां सबसे अहम बात यह है कि इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटीनेंस रीवा रेलवे स्टेशन में ही किया जाएगा। ऐसे में स्पष्ट है कि यह ट्रेन सीएसटी पहुंचने के बाद प्लेटफार्म से ही रीवा के लिए रवाना कर दी जाएगी।

कुछ इस तरह रहेगा टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 02185 रीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ट्रेन रीवा रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे रवाना होगी जो सतना 4.55, मैहर 17.25, कटनी 18.15, जबलपुर 19.40, नरसिंहपुर 20.48, गाडरवारा 21.18, पिपरिया 21.53, इटारसी 23.20, हरदा 00.22, भुसावल सुबह 4 बजे पहुंचेगी। जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 02186 सीएसटी से 13.30 बजे प्रारंभ होकर भुसावल 21.30 बजे, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण, हरदा रात्रि 01.15, इटारसी 2.35, पिपरिया 3.40, गाडरवारा 4.02, नरसिंहपुर 4.45, जबलपुर 6.40, कटनी 8.05, मैहर 9.00, सतना 9.40 बजे और मंगलवार की सुबह 11.50 बजे रीवा रेलवे स्टेशन में खड़ी हो जाएगी।

Next Story