- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा से बिलासपुर और...
रीवा से बिलासपुर और चिरमिरी ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान
Railway News: रीवा-बिलासपुर और चिरमिरी मार्ग की कई ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा करकेली स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के चलते कुछ दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं। इस निर्माण कार्य के कारण, 15 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक विभिन्न ट्रेनों के संचालन को अस्थायी रूप से रोका गया है। यात्रियों को इस कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
विशेष रूप से रीवा-बिलासपुर रूट पर चलने वाली ट्रेन 18247 को 15 से 19 नवंबर और बिलासपुर से रीवा लौटने वाली ट्रेन 18248 को 16 से 20 नवंबर तक रद्द कर दिया गया है। इसी तरह, रीवा-चिरमिरी रूट पर चलने वाली ट्रेन 11751 को 18 नवंबर और चिरमिरी से रीवा लौटने वाली ट्रेन 11752 को 19 नवंबर के लिए रद्द किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह अस्थायी रोक निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक है, जिससे कि भविष्य में यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सके।
रीवा-बिलासपुर ट्रेनें रद्द
- रीवा से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 18247 15 से 19 नवंबर तक रद्द रहेगी।
- बिलासपुर से रीवा आने वाली ट्रेन संख्या 18248 16 से 20 नवंबर तक रद्द रहेगी।
रीवा-चिरमिरी ट्रेनें रद्द
- रीवा से चिरमिरी जाने वाली ट्रेन संख्या 11751 18 नवंबर को रद्द रहेगी।
- चिरमिरी से रीवा आने वाली ट्रेन संख्या 11752 19 नवंबर को रद्द रहेगी।
लंबे समय से बंद है रीवा-इंतवारी ट्रेन
रीवा-इंतवारी ट्रेन (11756) भी पिछले तीन महीनों से बंद है और अब इसे 29 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। यह बंदी विंध्य क्षेत्र के यात्रियों के लिए असुविधाजनक साबित हो रही है। इस ट्रेन को अक्सर रेलवे वेबसाइट पर कैंसिल नहीं दिखाया जाता, जिससे अनजाने में यात्री टिकट बुक कर लेते हैं और यात्रा के दिन उन्हें निराशा हाथ लगती है। फिलहाल, सप्ताह में तीन बार चलने वाली ट्रेन (11754) ही रीवा से इतवारी के बीच सेवाएं दे रही है, परन्तु यात्रियों की मांग है कि इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बालाघाट-गोंदिया मार्ग से की जाए।
बिलासपुर ट्रेन का विलंबित आगमन
रीवा से बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेन भी समय पर नहीं चल रही है। मंगलवार को यह ट्रेन एक घंटे की देरी से रीवा पहुंची, जबकि इसका निर्धारित समय सुबह 5:55 बजे था। इसी प्रकार, रीवा से इतवारी जाने वाली ट्रेन भी महाराष्ट्र के तुमसर स्टेशन पर 40 मिनट की देरी से पहुंची।