- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में चोरों के...
रीवा में चोरों के मंसूबे पर फिरा पानी, लोगों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
एमपी रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत निपनिया मोहल्ले में चोरी की बड़ी घटना लोगों की सजगता से टल गई। ऑटो पार्ट्स व ज्वेलरी शॉप में चोरी करने के बदमाशों के मंसूबे पर स्थानीय लोगों ने पानी फेर दिया। इतना ही नहीं दो बदमाशों को दौड़ा कर पकड़ भी लिया है, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पूरी घटना सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है।
बाहर निकलकर मचाया शोर
जानकारी के अनुसार निपनिया निवासी सुनील सोनी की चौराहा में सुनील ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित है। समीप ही स्टार ऑटो पार्टस के नाम भी दुकान खुली है। रोज की तरह गत रात्रि दोनों दुकान संचालक दुकान बंद कर अपने घर चले गये। देर रात करीब 2 बजे दर्जन भर की संख्या में बदमाश पहुंचे और दोंनों दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किये। लेकिन तभी भनक पास में रहने वाले मनोज दुबे को लग गई। वे बाहर निकले और शोर मचाया। जिसके बाद स्थानीय लोग एकत्रित हुये और बदमाश भागने लगे। इस दौरान दो बदमाशों को दौड़ा कर पकड़ लिया गया है, जिन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दुकानदार पर किया चाकू से हमला
वहीं एक अन्य घटना में दुकानदार पर सरहंग ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पाती गांव में घटित हुई। घटना में दुकानदार को गंभीर चोट आई है, जिसे उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस न मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार पाती निवासी मोहम्मद रफीक 30 वर्ष गांव में ही किराना की दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीती शाम गांव का रहने वाला सरहंग आजाद खान पहुंचा और उधार में सामग्री मांगने लगा। जबकि उसका पिछला उधार भी बकाया था। ऐसे में दुकानदार ने उधार देने से इनकार कर दिया। जिससे आग बबूला हुआ सरहंग चाकू निकालकर दुकान संचालक पर हमला कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला। घायल दुकान संचालक को परिजन संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहा पर उनका उपचार किया जा रहा है।