रीवा

रीवा: शहर के हर पेट्रोल पंप में लगी रही वाहनों की कतारें

रीवा: शहर के हर पेट्रोल पंप में लगी रही वाहनों की कतारें
x

रीवा (Rewa News): नए परिवहन कानून के विरोध में टुक बस के साथ डीजल-पेट्रोल टैंकर चालक भी हड़ताल पर चले गए। टैंकर ड्राइवरों के हड़ताल में जाने टैंकर नहीं आ पाए। इस जानकारी के सरकार यदि कानून को वापस लेने की घोषणा नहीं करते तो अनिश्चित कालीन हड़ताल हो सकती है। जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला तो लोग उन वाहनों को लेकर पेट्रोल टंकियों में पहुंचे गए जिनका उपयोग कम ही करते थी। प्रतिदिन 100-50 का पेट्रोल दलाने चले भी सोमवार को फल टैंक कराने में लगे रहे। इसका असर यह हुआ कि पेट्रोल पंपों में लंबी कतार लग गई। किरिया में स्थित कनौडिया पेट्रोल पंप में इतनी भीड़ बढ़ी कि नियंत्रित करने तहसीलदार व टीआई को उतरना पड़ा। कई पेट्रोल पंपों में पुलिस को तैनात किया गया। अधिकांश पेट्रोल पंपों के किनारे सड़क में जाम की स्थिति रही।

एक हफ्ते हड़ताल चलने की आशंका

ट्रक आपरेटरों की हड़ताल एक हफ्ते तक चल सकती है इस आशंका के साथ तेल डलवाने लगे कि ही न हो, कल से मिले या न मिले। इसलिए जितना हो सके, आज ही डलवा लिया जाय। हड़ताल के चलते आमजनों को दिक्कत न हो, इस बात के लिए जिला प्रशासन अवश्य परेशान रहा। लेकिन जिस तरह से पेट्रोल पंपों में तेल के लिए लम्बी लाइन लगनी शुरू ही गई, उससे यह अनुमान लगाना कठिन नहीं था कि इस कानून नई मुसीबत खड़ी कर दी है

इस कानून के विरोध में एमपी के सभी पेट्रोलियम डिपो में टैंकर ड्राइवर नहीं पहुँच रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश पहुंच गये हैं। एकाच दिन में निर्णय न पेट्रोल पंप खाली होने की कगार पर होने से प्रदेश में बहनों के पहिये सम सकते हैं। शहर का गुरेट्रोल पंप तो दोपहर बाद ही ड्राई हो गया। कुछ बढ़ती भीड़ देखकर तेल न होने की सूचना दे दी

Next Story