रीवा

REWA : महिला मध्यांचल बैंक खाते में रुपये जमा करती रही और उपभोग कोई और करता रहा, 21 लाख रुपये उड़ाये

REWA : महिला मध्यांचल बैंक खाते में रुपये जमा करती रही और उपभोग कोई और करता रहा, 21 लाख रुपये उड़ाये
x
रीवा। बैंकों में उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी अथवा ठगी के मामले प्रतिदिन आ रहे हैं। इसमें चूक उपभोक्ता से हो रही है अथवा बैंक कर्मचारियों से यह जांच का विषय है। इतना तो सच है कि कहीं न कहीं गड़बड़ी हो रही है जिसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं। एक ताजा मामला रामनई मध्यांचल बैंक का सामने आया है।

रीवा। बैंकों में उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी अथवा ठगी के मामले प्रतिदिन आ रहे हैं। इसमें चूक उपभोक्ता से हो रही है अथवा बैंक कर्मचारियों से यह जांच का विषय है। इतना तो सच है कि कहीं न कहीं गड़बड़ी हो रही है जिसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं। एक ताजा मामला रामनई मध्यांचल बैंक का सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनई स्थित मध्यांचल बैंक से खाता धारक वंदना तिवारी पति अनूप तिवारी के खाते 21 लाख रुपये बदमाशों ने उड़ा दिये हैं। आपको बता दें कि वंदना तिवारी अपने मध्यांचल बैंक खाते में रुपये जमा करती रहीं और बदमाश निकालता गया। लगभग 234 मर्तबा 10-10 हजार रुपये पीड़िता के खाते से बदमाश द्वारा निकाले गये हैं। घटना के संबंध पीड़िता द्वारा रायपुर कर्चुलियान थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह चूक आ रही सामने

पीड़िता वंदना ने बताया कि उसके वर्ष 2017 में बैंक खाते से अपना आधार लिंक कराया था, लेकिन उनके आधार को किसी दूसरे व्यक्ति के खाते से लिंक कर दिया गया जिस कारण वह खाते में राशि जमा करती रहीं और उनका पैसा कोई और निकलता गया। पीड़िता द्वारा कियोस्क सेंटर से खाते की डिटेल निकलवाई तो पैरों तले जमीन खिसक गई, उनके खाते से रुपये गायब थे।

पासबुक की इंटी करने से मना कर रहे थे बैंक कर्मचारी

पीड़ित खाता धारक वंदना ने बताया कि इस बीच उनके द्वारा कई बार बैंक आकर रुपये जमा किये और पास बुक इंटी करानी चाही लेकिन बैंक कर्मचारी इंटी करने से मना कर देते थे। लेकिन पासबुक में जमा रुपयों की डिटेल न मिलने वह परेशान हो गईं और कियोस्क सेंटर में जाकर खाते की डिटेल निकलवाई जहां डिटेल देखकर वह हतप्रभ रह गई। उनके खाते से 234 बार किसी बदमाश द्वारा रुपये निकाले गये हैं। घटना की जानकारी तत्काल रायपुर कर्चुलियान थाने में दर्ज कराई गई जहां पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Next Story