- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa : पति को नौकरी के...
Rewa : पति को नौकरी के एवज़ में ट्रांसर्पोटर ने महिला की लूटी आबरू, महिला ने अब उठाया यह कदम
रीवा / Rewa। पति को नौकरी दिलाने की बात कह कर ट्रांसर्पोटर महिला को अपने झांसे में ले लिया और उसकी आबरू लूट ली।
इतना ही नही आरोपी महिला का अश्लील वीडियों और फोटो भी तैयार कर लिया। जिसे वायरल करने की धमकी देते हुये उसका शरीरिक शोषण कर रहा था।
ट्रांसर्पोटर के गंदे कृत्यों से तंग आकर महिला अंततः सिविल लाइन थाना पहुची और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ओंकर तिवारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर ट्रांसर्पोटर के खिलाफ रेप और आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया।
महिला थाना पुलिस करेगी जांच
महिला के साथ हुये शरीरिक जुल्म के खिलाफ महिला थाना की पुलिस जांच करेगी। सिविल लाइन टीआई ने बताया कि दर्ज अपराध की केस डायरी महिला थाना को सौपी गई है।
रेवांचल बस स्टैण्ड का रहने वाला है आरोपी
पुलिस के मुताबिक ट्रांसर्पोटर रेवांचल बस स्टैण्ड क्षेत्र का रहने वाला है। उसके खिलाफ विश्वविद्यायल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने शिकायत की है।
जिसमें उसने बताया कि उसका पति बेरोजगार है और अरोपी उसे नौकरी दिलाने की बात कह कर उसके साथ गलत किया और फोटो-वीडियो बना लिया था।