- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA : मजदूर की पत्नी...
रीवा (Rewa News)। निर्माणाधीन मकान की देखरेख में छत में सो रहे मजदूर पति-पत्नी पर बीती रात चाकू से हमला कर पति को मौत के घाट उतार दिया गया जबकि घायल पत्नी को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के खुलासा में बात सामने आई है कि आरोपी मजदूर की पत्नी पर गलत नीयत रखते थे जहां बीती रात घर में घुसे और कुछ गलत करने का प्रयास करने लगे तभी मजदूर की नींद खुल गई जिससे आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके और मजदूर पति-पत्नी पर हमला कर दिया। घटना में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए 10 घंटे के अंदर हत्या में शामिल एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।
पूरी घटना पर एक नजर
शनिवार की देर रात डायल.100 पर ग्राम खाम्हा में निर्माणाधीन मकान में चाकू से जानलेवा हमले की प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर थाना सिटी कोतवाली रीवा के उप निरीक्षक दीपक तिवारी मय पुलिस स्टाफ पहुंचकर मौके पर गम्भीर रूप से घायल अजय उर्फ राजा चौधरी एवं उसकी पत्नी नेहा चौधरी को उपचार हेतु एसजीएमएच रीवा में भर्ती करवाया गया। फरियादी बृजेन्द्र कुमार साकेत पिता जवाहरलाल साकेत उम्र 35 साल निवासी व्यौहरा थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा द्वारा बताया गया कि वह ग्राम खाम्हा में रज्जन गुप्ता के निर्माणाधीन मकान का ठेकेदार है। उक्त मकान में काम चल रहा था, जहां अजय उर्फ राजा चौधरी पिता कन्धीलाल चौधरी उम्र 24 साल एवं नेहा पति अजय उर्फ राजा चौधरी उम्र 22 सालए दोनों निवासी कुसेदर थाना सलेहा जिला पन्ना उक्त निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते थे एवं रात्रि में वहीं रहते भी थेए जहां शनिवार की रात्रि तकरीबन 1 बजे अजय चौधरी उर्फ राजा चौधरी द्वारा फरियादी बृजेन्द्र चौधरी को फोन करके बताया गया कि यह दोनों पति-पत्नी रात में खाना खाकर निर्माणाधीन मकान की छत में सोने चले गये थे, रात्रि में 2 अज्ञात आरोपी आये एवं मारपीट करनें लगे। इनके द्वारा विरोध करने पर चाकूए ईंटा से हमला कर तथा पत्नी नेहा को मारपीट कर छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया गयाए जिससे दोनों पति पत्नी गम्भीर रूप से घायल हैंए जिसके बाद फरियादी द्वारा डायल.100 एवं 108 नम्बर पर फोन कर सूचना दी गयी। फरियादी की रिपोर्ट पर 2 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 293ध्2021 धारा 307ए34 ताण्हिण् का प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया।
एसपी के संज्ञान में त्वरित हुआ खुलासा
मामलें में पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह द्वारा अज्ञात आरोपियों पतारसी कर त्वरित गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामलें की मानीटरिंग स्वयं प्रारम्भ की गयी। इसी दौरान घायल अजय उर्फ राजा चौधरी की मृत्यु हो गयी। जिससे प्रकरण में धारा 302ए 376ए511 ताण्हिण् एवं 25.ठ आर्म्स एक्ट बढ़ाई गयी। थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह व टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी के प्रयास लगातार घटना के बाद से ही किये जा रहे। विश्वसनीय मुखबिर सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध अभितेश पाठक उर्फ अब्बू निवासी खड्डा सहित एक नाबालिग को हिरासत में लेकर बारीकी से पूंछतांछ की गयी। पहले तो दोनों ने पुलिस को काफी घुमाने की कोशिश की किन्तु पुलिस के सामने ज्यादा देर तक अपनी झूठी कहानियां नहीं सुना सके और घटना घटित करना स्वीकार कर लिया।
गलत कार्य का विरोध किया तो कर दिया हमला
पूंछतांछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि निर्माणाधीन मकान में रह रहे मजदूर अजय चौधरी उर्फ राजा की पत्नी नेहा चौधरी पर बुरी नजर रखकर दोनों आरोपियों ने शराब पी एवं सुनियोजित तरीके से निर्माणाधीन मकान की छत में प्रवेश किये जहां पर दोनों पति पत्नी सो रहे थेए दोनों आरोपियों नें मृतक की पत्नी के साथ गलत कार्य करने की नीयत से उसके कपड़े खोलने का प्रयास किया जिससे उसकी नींद खुल गयी और उसने विरोध किया तभी बाजू में सो रहे मृतक अजय चौधरी की भी नींद खुल गयी और वह दोनों का विरोध करने लगा तभी आरोपियां नें उसे ईंट से मारकर घायल कर दिया घायल अवस्था में मृतक अजय चौधरी उर्फ राजा पुनः आरोपियों का विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपियों नें उसे जान से मारनें की नीयत से पेटए सीनेंए गलेए कन्धे में चाकू से लगातार कई प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
पत्नी को फेंका छत के नीचे
मृतक की पत्नी वहां से भागनें एवं हल्ला गोहार का प्रयास की जिसे आरोपियों नें छत से नीचे फेंक दियाए आरोपियो द्वारा दोनों पति पत्नी को मौके पर मरणासन्न अवस्था में छोंड़कर भाग गये। आरोपियों से पूंछतांछ उपरान्त उनकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित चाकू एवं घटना दौरान आरोपियों द्वारा पहने गये खून से सनें कपड़ों को बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने अभितेश पाठक उर्फ अम्बू पिता सुरेन्द्र प्रसाद पाठक उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खड्डा थाना सिटी कोतवाली रीवा एवं एक किशोर शामिल है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहारए कार्यवाहक उप निरीक्षक रामयश रावतए सुशील सिंह बघेलए कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र तिवारीए कृष्णपाल सिंहए जयसिंहए शरद सिंह चन्देलए जयप्रकाश सिंह आदि पुलिस कर्मियों की प्रमुख भूमिका रही।