- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa : बाइक चेकिंग में...
Rewa : बाइक चेकिंग में डिग्गी से निकला कोरेक्स, अरोपियों ने उगले कई राज
Rewa / रीवा। गोविंदगढ थाने (Govindgarh Police Station) के छुहिया घाटी के मडवा मोड में लगाए गये वाहन चेकिंग में पुलिस द्वारा एक बाइक की डिग्गी से 65 सीसी कोरेक्स बरामद किया गया है। वही पकड में आये दो आरोपियों को पुलिस थाने लेजाकर पूछताछ की पता चला के ये शातिर अपराधी है। आरोपियो ने कई चारी की वारदात को भी कबूल किया हैं। पुलिस अभी भी चारों से और जानकारी एकत्र करने प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि आरोपी शातिर बदमाश हैं। वह गोविंदगढ में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
49 हजार रूपये बैंक के सामने से उडाए
पुलिस की गिरफत में आये कोरेक्स मामले के दोनों आरोपियों अरूण सिंह कंजर और जीतेन्द्र सिंह कंजर उर्फ जित्तू से पुलिस जब सख्ती से पूछताछ करने लगी तो आरोपियों ने गोविंदगढ में संचालित इलाहाबाद बैंक के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी से 49 हजार चोरी की वारदात भी स्वीकार की है। वही आरोपियों ने रीवा, सीधी, अनूपपुर और उमरिया में भी वारदात करना स्वीकार किए है।
पुलिस मामलो के बारे में और बारीकी से जानकारी एकत्र कर रही है। गोविंदगढ़ पुलिस ने चोरो के बारे में चंदिया पुलिस को सूचित कर दिया है। वही चंदिया पुलिस पुलिस ने बताया कि अरोपी शातिर चोर हैं। इन पर पहले से ही कई मामले चदिया थाने में दर्ज हैं। वही अन्य जिलो के थाने में भी इनके खिलाफ मामला पजीबद्व है।
बइक ,कोरेक्स और 10 हजार नगद जब्त
गोविंदगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपीयों के पास से 65 शीशी कफ सीरफ जब्त की हैं। जिसकी कीमत 78 सौ रुपए, एक टीवीएस कम्पनी की अपाचे बाइक कुल कीमत 65 हजार रुपए और लूट के 10 हजार रुपए जब्त किये गये है।