रीवा

रीवा: घर से मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले को पुलिस ने दबोंचा, जब्त की 222 शीशी कफ सिरप

Ankit Pandey | रीवा रियासत
3 Jun 2022 7:52 AM
Updated: 3 Jun 2022 7:56 AM
रीवा: घर से मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले को पुलिस ने दबोंचा, जब्त की 222 शीशी कफ सिरप
x
Rewa: Police raided and seized 222 vials of cough syrup to the supplier of drugs from home

मध्यप्रदेश रीवा न्यूज: सेमरिया थाना अंतर्गत हरदुआ गांव में दबिश देकर पुलिस ने 222 शीशी कफ सिरप जब्त की है। आरोपी युवक धीरू सिंह पुत्र भैयामणि सिंह 35 वर्ष निवासी हरदुआ सेमरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी युवक हरदुआ स्थित आने रिहायशी मकान से ही अवैध तरीके से नशीली सामग्री की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के मकान में दबिश दी। जहां से पुलिस को कफ सिरप मिली। आरोपी के पुराने प्रकरण हैं या नहीं इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Next Story