रीवा

विंध्यवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा रीवा का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, जटिल ऑपरेशन भी सहज हो रहें

Saroj Tiwari
13 Dec 2021 6:09 PM IST
Rewa super specialty hospital
x

Rewa super specialty hospital

रीवा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुभारंभ के बाद से विंध्य के लोगों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। अभी लोग जिन स्वास्थ्य को लेकर नागपुर, बाम्बे, दिल्ली व अन्य शहरों की ओर भागते थे जिससे उनका पैसा और समय बर्बाद होता था।

रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital Rewa) के शुभारंभ के बाद से विंध्य के लोगों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। अभी लोग जिन स्वास्थ्य को लेकर नागपुर, बाम्बे, दिल्ली व अन्य शहरों की ओर भागते थे जिससे उनका पैसा और समय बर्बाद होता था। साथ ही उन्हें कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता था। लंबा सफर और अनजानी जगह में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के संचालन सारी समस्याओं का निदान हो गया है। यहां जटिल से जटिल मर्ज के लिए सफल आपरेशन किये जा रहे हैं। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध होने से विंध्य के लोगों का विश्वास भी अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों के प्रति बढ़ता जा रहा है। कई सालों से बीमारी को लेकर परेशान महिला के जनानांग और पेशाब के रास्ते का सफल आपरेशन किया गया।

बताया गया है कि महिला को पूर्व में बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद सुपर स्पेशलिटी के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया, जहां सहायक प्राध्यापक (यूरोलॉजी विभाग) डॉ. आशीष घनघोरिया द्वारा लैप्रोस्कोपी पद्धति से महिला का सफल आपरेशन किया गया। जिसके बाद महिला स्वस्थ महसूस कर रही है। बताया गया महिला का पेशाब का रास्ता बच्चेदानी से होकर जा रहा था जिससे उसे काफी दर्द होता था।

आपको बता दें कि पीड़ित महिला ने स्वास्थ्य को लेकर कई बाहर दूसरे शहरों में जाकर डॉक्टरों से उपचार कराया लेकिन उसे राहत नहीं मिल रहा था। फिर उसका विश्वास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पर केंद्रित हुआ और वह यूरोलाॅजी विभाग में भर्ती हुई, जहां अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों की टीम ने सफल आपरेशन कर उसे नया जीवन प्रदान किया है।

जटिल से जटिल आपरेशन करने में सक्षम

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह जटिल से जटिल आपरेशन करने में सक्षम हैं। बताते हैं कि महिला अपनी बीमारी को लेकर कई बार उपचार करा चुकी थी, आपरेशन भी किया गया लेकिन असफल ही साबित हुआ। अस्पताल की बेहतर व्यवस्था के चलते यूरोलाॅजी विभाग से संबंधित समस्या से पीड़ित का उपचार संभव है।

Next Story