- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: मिनर्वा द...
रीवा: मिनर्वा द मेडिसिटी हॉस्पिटल में दाएं कुल्हे का सफल ऑपरेशन, विंध्य में ख़ुशी की लहर
रीवा में एक्सीडेंट में मरीज के दाएं कूल्हा (एसिटाबुलर फ्रैक्चर) टूटने पर अत्यंत गंभीर हालत में परिवार जनों द्वारा मरीज को मिनर्वा मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
मिनर्वा हॉस्पिटल में गंभीर हालत में मरीज को भर्ती किए जाने के बाद अत्यंत गंभीर हालत में पहुंचे मरीज के दाएं कूल्हे (एसिटाबुलर फ्रैक्चर) का सफल ऑपरेशन मिनिमल invasive टेक्निक और एंटीरियर STOPPA अप्रोच से हुआ, यह प्रक्रिया अत्यंत जटिल होती है। जटिल होते हुए भी डॉक्टर विमल सिंह, डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह, डॉक्टर अभिषेक आर मिन्ज एवं उनकी टीम एकजुट होकर अपने दृढ़ इच्छाशक्ति एवं कई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मरीज के दाएं कूल्हे (एसिटाबुलर फ्रैक्चर) का ऑपरेशन सफल हुआ। ऑपरेशन की सफलता में डॉक्टर्स की टीम के साथ-साथ मरीज एवं उनके परिजनों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
सफल ऑपरेशन के बाद मरीज एवं उनके परिवारजनों ने मिनर्वा द मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं उनकी टीम को बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया गया.