रीवा

रीवा: कार्डियोलॉजिस्ट बी०डी० त्रिपाठी और टीम के द्वारा किया गया सफल आपरेशन, हृदय समस्या से निदान मिलने के बाद महिला को किया गया डिस्चार्ज...

रीवा: कार्डियोलॉजिस्ट बी०डी० त्रिपाठी और टीम के द्वारा किया गया सफल आपरेशन, हृदय समस्या से निदान मिलने के बाद महिला को किया गया डिस्चार्ज...
x
डॉक्टर बी०डी० त्रिपाठी कार्डियोलॉजिस्ट एवं उनकी सहयोगी टीम के द्वारा सफल आपरेशन कर के पेशमेकर लगाया गया था ।

दिनाँक 22/09/2024 दिन रविवार को सेवानिवृत्त बी० के ० शुक्ला लेखापाल श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा (म०प्र०) एवं पूर्व म०प्र० शासकीय संघ जिला अध्यक्ष की धर्मपत्नी सुकांति शुक्ला को हृदय की समस्या के चलते सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा के आई०सी०यू० में एडमिट किया गया था , जिनका डॉक्टर बी०डी० त्रिपाठी कार्डियोलॉजिस्ट एवं उनकी सहयोगी टीम के द्वारा सफल आपरेशन कर के पेशमेकर लगाया गया था । आज दिनाँक 02/10/2024 को मरीज को डिस्चार्ज किया गया ।

इस अविस्मरणी आभार हेतु संकल्पित बी०के० शुक्ला सेवानिवृत्त लेखापाल द्वारा हृदय रोगियों की सेवा हेतु कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर बी०डी० त्रिपाठी एवं उनकी सहयोगी टीम को एक व्हीलचेयर कार्डियोलॉजिस्ट विभाग को सप्रेम भेंट किया । अंत में बी० के ० शुक्ला सेवानिवृत्त लेखापाल श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा (म०प्र०) एवं पूर्व म०प्र० शासकीय संघ जिला अध्यक्ष ने डॉक्टर बी०डी० त्रिपाठी कार्डियोलॉजिस्ट , नर्सिंग स्टॉफ और एजाइल के आउटसोर्स कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

इस मौके पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अक्षय श्रीवास्तव , मेडिकल कॉलेज से लेखापाल सत्यदेव पांडेय, अजय द्विवेदी , प्रदीप त्रिपाठी , कार्डियोलॉजिस्ट तकनीशियन सुधांशु तिवारी , किचन प्रभारी एल०डी०सी० लालाजी तिवारी, एजाइल के कार्यकारी प्रबंधक पीयूष शुक्ला , प्रशांत पांडेय , मुख्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र शुक्ला , सुपरवाइजर अखिलेश साहू उपस्थित रहे

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story