रीवा

वार्षिक परेड में शानदार प्रदर्शन करने वाले 13 पुलिसकर्मियों को रीवा एसपी ने किया पुरुस्कृत

Rewa SP Navneet Bhasin
x

Rewa SP Navneet Bhasin

Rewa MP News: रीवा पुलिस की परेड में दो निरिक्षक सहित 13 पुलिस कर्मियों का टर्न आउट मिला उच्च कोटि का

Rewa MP News: पुलिस विभाग में परेड के दौरान महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा सहित दो निरिक्षकों एवं दो सहायक उपनिरिक्षक एवं 9 आरक्षकों का टर्न-आउट उच्च कोटि का पाया गया है। जिसके लिए रीवा पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने ऐसे पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र से सम्मानित कर रहे है। सभी 13 लोगो के नाम की सूची जारी कर दी गई है।

शुक्रवार को हुई थी परेड

ज्ञात हो कि गत शुक्रवार को पुलिस लाइन में वार्षिक परेड का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले भर के थानों के थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर एवं पुलिस कर्मियों ने पुलिस कप्तान को सलामी दी थी। इस दौरान पुलिस अधिकारी पुलिस कर्मियों के एक-एक प्रोग्रेस को देखते है। तो वही उच्च कोटि का टर्न आउट प्रस्तुत करने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को विभागीय तौर पर पुलिस कप्तान प्रशंसा पत्र से सम्मानित करते हैं।

इन्हे मिला प्रंशसा

टर्न-आउट उच्च कोटि का प्रशंसा पत्र रीवा पुलिस में जिन्हे दिया जा रहा है, उसमे पुलिस कप्तान कार्यायल से जारी सूची के तहत महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा, सोहगी थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी, सउनि जर्नादन मिश्रा, सउनि एलएन तिवारी सहित पुलिस आरक्षक ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अरूण चौबे, राजेन्द्र पांडे, देवेंन्द्र मिश्रा, विनोद तिवारी, नाग्रन्दे मिश्रा, शिवानी सिंह, गींताजली झारिया, मधसूदन पांडे का नाम शामिल है।

देखे जारी की गई सूची

Rewa MP News


Next Story