- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा एसपी ने थाना...
रीवा एसपी ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच: शराब कारोबारियों से गठजोड़ की शिकायत हुई थी, TI ने लौटाई जब्ती की शराब
रीवा पुलिस कंट्रोल रूम
रीवा में पुलिस और शराब कारोबारी के गठजोड़ का मामला सामने आया है। जिले के पनवार थाने में पदस्थ थाना प्रभारी ने एक दिन पहले अवैध बिक्री की शराब की जब्ती कराई थी। उक्त शराब को थाना प्रभारी ने अपने कक्ष में रखवा लिया था। इसके बाद शराब कारोबारी के साथ थाने में ही उनकी मीटिंग हुई और जब्ती की शराब वापस लौटा दिया।
सोशल मीडिया पर शराब वापस लौटाने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई तो प्रथम दृष्टया यह आरोप सही मिला कि थाना प्रभारी आरएस बागरी ने जब्त की गई शराब को वापस लौटाया है। जिस दौरान शराब कारोबारी अपने वाहन से शराब लेकर जा रहा था उसी समय थाने के एक पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाने का भी प्रयास किया। इस पर थाना प्रभारी ने उस पर नाराजगी जाहिर की और मोबाइल ही छुड़ाकर फेंक दिया। कुछ शराब थाना प्रभारी ने अपने घर में भी रखवाई थी, उसकी भी जांच की जा रही है।
जानकारी सामने आने के बाद एसपी ने एसडीओपी को जांच के लिए भेजा। थाने के सीसीटीवी फुटेज और कर्मियों के बयान के आधार पर यह माना गया कि थाना प्रभारी बागरी ने शराब कारोबारी के साथ मिलकर यह काम किया है। इसके पहले भी ऐसी ही मनमानी करने की वजह से बागरी को लाइन हाजिर किया जाता रहा है, लेकिन वह अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार नहीं कर रहे। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि जानकारी सामने आई थी। इसलिए प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी की भूमिका सही नहीं पाई गई है। इसके चलते लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही मामले की विस्तृत जांच भी कराई जाएगी।
शहर के एक मामले की भी जांच
सोशल मीडिया पर यह सूचना वायरल हुई कि शहर के एक थाने में साइबर फ्रॉड में पकड़े गए युवकों के साथियों पर प्रकरण नहीं बनाने के लिए दो आरक्षकों के साथ थाना प्रभारी ने मिलकर रुपए लिए हैं। इसमें दावा किया गया कि उक्त राशि किसी दुकानदार के खाते में ट्रांसफर कराई गई है। अब एसपी ने वायरल मैसेज की जांच कराए जाने के लिए निर्देशित किया है।