- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: शशि तिवारी ने...
रीवा: शशि तिवारी ने लोक अभियोजक का प्रभार ग्रहण किया
रीवा: श्रीमती शशि तिवारी ने दिनांक 21.12 2022 को लोक अभियोजक रीवा का प्रभार लम्बी कानूनी लड़ाई एवं कठिनाइयों के बीच आखिर प्राप्त कर ही लिया है। गौरतलब है कि कुंवर बहादुर सिंह लोक अभियोजक को राज्य शासन एवं विधि विभाग द्वारा आदेश कमांक फ० क० 2748/2022/21-ब (दो) दिनांक 1/2/8/2022 के तहत तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था।
श्रीमती शशि तिवारी अतिरिक्त लोक अभियोजक को वरिष्टता के आधार पर शासन एवं विधि विभाग ने आदेश क्रमांक 2899 / 21-4 (दो) दिनांक 10/08/2022 के परिपालन में दिनाक 22/08/2022 को लोक अभियोजक रीवा का प्रभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया गया था। जिसके परिपालन में श्रीमती तिवारी ने प्रभार ग्रहण कर लिया था। शासन के उक्त आदेश के विरोध में कुवर बहादुर सिंह ने मा० उच्च न्यायालय जबलपुर में रिटयाचिका कमांक W. P 18408 / 2022 दायर कर स्थागन (स्टे) प्राप्त कर लिया था। शासन के जबाब के बाद मा० उच्च न्यायालय जबलपुर ने रिटयाचिका कमांक W. P. 18408 / 2022 पर सुनवाई के बाद स्थगन (स्टे) निरस्त कर दिया है।
स्थगन (स्टे) आदेश निरस्त होने के बाद कुवर बहादुर सिंह ने श्रीमती शशि तिवारी को लोक अभियोजक का विधिवत कार्यभार सौंप दिया है। श्रीमती तिवारी ने प्रभार ग्रहण करते ही कार्य प्रारम्भ कर दिया है। प्रभार ग्रहण करते समय ए० जी० पी० डी.एन मिश्रा, हरिशंकर पटेल, नीलग्रह पाण्डेय, सुनील शर्मा, कमलनारायण सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, राकेश पटेल, विकास द्विवेदी, कार्यालय के कर्मचारी रमेश सिंह, शंकर विश्वकर्मा, श्यामसुन्दर कुशवाहा, आदि उपस्थित थे। न्यायालय परिसर में हर्स और उल्लास का वातावरण रहा है। श्रीमती तिवारी को बधाई देने वालों में पूर्व लोक अभियोजक शारदा प्रसाद मिश्रा, पवन दुबे, संतोष अवधिया, राजेन्द्र तिवारी राजू, यदुवंशमणि पाण्डेय आदि ने खुशी व्यक्त की है।