- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- 12 घंटे में तीन...
12 घंटे में तीन फायरिंग की घटनाओं से दहला रीवा, एक की मौत, दहशत में लोग
रीवा. रीवा जिले में क़ानून व्यवस्था को ताक में रखकर अपराधी गंभीर वारदातों को अंजाम देते आ रहें हैं. 12 घंटे के अंदर जिले में 3 अलग अलग फायरिंग की घटनाएं हुई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. इन घटनाओं में एक की मौत हो गई है.
गांजा पार्टी के बाद दोस्तों ने मारी गोली, मौत
शनिवार को रीवा में सबसे पहली घटना दोपहर के एक बजे शहर के पॉश इलाके समान थाना के उर्रहट में हुई. यहां किराए के मकान में रहने वाले तीन युवकों का आपस में विवाद हो गया, विवाद का अंत बन्दूक की नोंक से निकली जानलेवा गोली से हुआ. दोस्त को गोली मारने के बाद बांकी के दोनों घटनास्थल से फरार हो गए.
बताया जाता है 315 बोर के देसी कट्टे से युवक उदय उर्फ़ राहुल को गोली मारी गई है. पुलिस को घटनास्थल से देसी कट्टा और गांजे की पुड़िया मिली है. माना जा रहा है कि ये सभी कमरे में पार्टी कर रहें थें. मृतक राहुल विवि थानांतर्गत अनंतपुर का निवासी है. जिसे आरोपियों ने किराए के मकान पर बुलाया था. इस घटना में मकान मालिक का बेटा भी संदिग्ध है, क्योंकि राहुल को मकान मालिक के बेटे के फोन से ही कॉल किया गया था. पुलिस ने मकान मालिक और उसके बेटे से भी पूंछताछ की है, और मृतक के दोस्तों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
मकान मालिक बिहारी लाल सेन द्वारा 23 जून को मनगवां थाना के धवैया निवासी आदित्य तिवारी को कमरा किराए पर दिया गया था. आदित्य के साथ शिवम् सिंह उर्फ़ शिब्बू भी इसी कमरे में किराए पर रहता था. दोनों साथी बताए जा रहें हैं. घटना के दिन यानि शनिवार को शिवम् और रामपुर बघेलान थाना के अतरहरा निवासी पंकज साकेत कमरे में पार्टी कर रहें थें. इसी दौरान मकान मालिक के बेटे रवि सेन के मोबाइल से कॉल करकर मृतक राहुल को कमरे में बुलाया गया था.
शिवम, पंकज एवं राहुल गांजे का सेवन कर रहें थें. रवि सेन ने पुलिस को बताया कि 1.05 बजे उसने शिवम को पानी की बोतल दी और अपने कमरे में बहन के साथ भोजन करने लगा. तभी 1.08 बजे गोली चलने की आवाज आई. रवि के मुताबिक़ उसने कमरे से शिवम और पंकज को भागते हुए देखा है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. दोनों आरोपी फरार हैं, जिनके गिरफ्त में आते ही घटना का खुलासा होगा.
विभीषण नगर में बाइक सवारों ने फायरिंग की
उर्रहट में हुई वारदात के बाद मृतक का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया था कि दूसरी गोली चालन की घटना घटित हो गई. शनिवार की ही रात्रि 9.45 बजे विश्विद्यालय थाना के विभीषण नगर में सत्यम अकादमी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने गाली गलौच करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. हांलाकि इस घटना में कोई आहत नहीं हुआ लेकिन स्थानियों में दहशत जरूर फ़ैल गई. लोग एकत्रित होने लगे तो सभी बदमाश वहां से भाग निकलें. मौके पर पुलिस पहुंची और CCTV के मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुट गई.
रोजगार सहायक को मारी गोली
तीसरी घटना जिले के चोरहटा थानाक्षेत्र के बैजनाथ गाँव में हुई. यहाँ भी रोजगार सहायक पर बाइक सवार बदमाशों ने दो राउंड फायर किए. हांलाकि इस घटना में रोजगार सहायक बाल बाल बच गए. लेकिन इन तीनों घटनाओं ने जिले की पुलिसिया व्यवस्था की पोल जरूर खोल दी. इसके पहले भी शहर के बीच बाजार ताला हाउस के पार्किंग में गोली चली थी. जिसके भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.