रीवा

रीवा: सगरा गांव में आयोजित हुआ वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह, सूर्य वैभव वंशावली पुस्तक विमोचित

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
14 Feb 2022 5:27 PM IST
Updated: 2022-02-14 12:10:45
रीवा: सगरा गांव में आयोजित हुआ वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह, सूर्य वैभव वंशावली पुस्तक विमोचित
x
हनुमान मंदिर प्रगंण में आयोजित हुआ कार्यक्रम.

रीवा। जिले के देवभूमि देवतालाब क्षेत्र के सगरा गांव में एक वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी कांग्रेसी नेता व जेएनसीटी कॉलेज के डायरेक्टर एसएस तिवारी रहे, जबकि अघ्यक्षता शिक्षाविद्र मउगंज कालेज के रिटायर्ड प्रोफेसर रमानिवास शुक्ला ने किया है। इस अवसर पर गोविंददास तिवारी, रिटायर्ड संभागीय खेल अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता उदयराज सिंह चंदेल, रिटायर्ड सीईओं राजप्रताप सिंह एवं सत्यनारायण तिवारी मचासीन रहें।

36 वरिष्ठ जनों को हुआ सम्मान

हनुमान मंदिर परिसर मे आयोजित गरिमामय कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथी ने सगरा, डिघौल, छिरहाई, प्रतपरा, पनिगंवा सहित अन्य गांव के 36 वरिष्ठ नागरिकों का साल और श्री फल से सम्मान किए है। इनमें से 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले नागरिक तथा समाजसेवा के साथ ही गांव के सामाजिक कार्यो में काम करने वाले वरिष्ठ जन शामिल रहें।

सूर्य वैभव पुस्तक का हुआ विमोचन

कार्यक्रम के दौरान सूर्य वैभव पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक को लिखने वाले रिटायर्ड मंडी सचिव अभयराज सिंह बघेल ने बताया कि पुस्तक को तैयार करने में 5 वर्ष का समय लगा है। इस पुस्तक में जंहा क्षत्रिय वंश का उल्लेख है तो वही रीवा राजपरिवार एवं विंध्य धरा के गौरव रहे कुवंर अर्जुन सिंह के साथ ही सगरा वंश के वंशजों का जानकारी को संग्रहित किया गया है। उन्होने बताया कि इस पुस्तक को लिखने का मुख्य उद्रेश्य रहा है कि हमारी युवा पीढ़ी अपने पूर्वजों के सबंध में न सिर्फ जानकारी प्राप्त कर सकें बल्कि सगरा बघेल परिवार के अतीत के समझ सकें। उन्होने कहां कि पुस्तक को आज आम जन के बीच अब रखा जा रहा है।

भजन के साथ ही हुआ अन्य कार्यक्रम

सगरा गांव का बहुप्रतिक्षित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आशीष सिंह के द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुती दी गई तो वही भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया। बताते ही कि मंदिर में आदि काल से हनुमान की प्रतिमा स्थापित है। सिद्ध हनुमान मंदिर में आसपास के गांव के लोग अक्सर पूजा-अर्चना एवं भंडारा व कन्या भोज का कार्यक्रम करते है।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान गांव के वरिष्ठ कुशलभान सिंह गहरवार, हुब्बलाल सिंह,नंदकुमार सिंह, बाबूलाल सिंह, राजीव लोचन सिंह, कामता सिंह, अवधेश सिंह, श्यामकरण िंसंह, महेन्द्र सिंह गहरवार, सुर्यप्रताप सिंह, शिवप्रताप सिंह, अमरपाल सिंह, पूर्व सरपंच सीता सिंह, रिटायर्ड शिक्षक आयोध्या सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story