- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA : सरकार होने के...
REWA : सरकार होने के बाद भी जनता को छल रहे सेमरिया विधायक, आप नेता ने प्रेसवार्ता में लगाया आरोप
रीवा (REWA NEWS) : सेमरिया विधायक द्वारा जनता हित मे विधायक निधि खर्च न करने व पूर्व में किये गए कार्यों का लोकार्पण करके सेमरिया की जनता को छलने का काम किया है। यह आरोप आम आदमी पार्टी रीवा के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सेमरिया प्रमोद शर्मा ने प्रेसवार्ता में लगाये है। आप नेता ने कहां कि सेमरिया विधानसभा की जनता को जन सुविधा देने में विधायक केपी त्रिपाठी व प्रदेश की शिवराज सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
उन्होने कहा कि आज भी सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सत्तीसीन सरकार के विधायक समेरिया विधानसभा का नेतृत्व कर रहे है। इसके बाद भी अबैध नशा कारोबार, कानून व्यवस्था बेलगाम, अबैध खनन करने वाले माफिया बड़ी निर्भरता के साथ सक्रिय है।
सूचना अधिकार से प्राप्त की जानकारी
उन्होने बताया कि सुचना अधिकार से जो जानकारी प्राप्त की गई हैं। उसके तहत विधायक निधि से सबसे ज्यादा कमीशन वाले कार्यो के लिए मद दिए गया है। जिससे जनता को कोई ज्यादा लाभ नही मिला है।
उन्होंने कहा कि टैंकर 2.96 लाख में, बस स्टॉप सेड 3.69 में, एक ही पंचायत साव में केवल मुरूम मिट्टी की सड़क के नाम पर करोड़ो की निधि का उपयोग किया गया। इससे ये प्रतीत होता है। अपने निजी ब्यक्तियो को लाभ पहुचाया जा रहा है। उन्होने कहां कि 15 वर्षो से सत्तासीन रही भाजपा सरकार के ही विधायक चुने जा रहे है। इसके बाद भी यह क्षेत्र पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है। उन्होने बताया कि जो भी लोकापर्ण वर्तमान विधायक कर रहे वह अभय मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के समय पर किये गये कार्य है। विधायक महज श्रेय ले रहे है। इस दौरान उन्होने कई पुराने कार्यो का उल्लेख भी किया।
आग ने ढ़ाया कहर
आप नेता श्री शर्मा ने बताया कि एक पखवाड़े में लगभग 15 आग लगने की धटना घटी है। दुर्भाग्य पूर्ण पहलू यह है कि इस क्षेत्र में आग बुझाने के लिये फायर ब्रिगेड की गाड़ी तक नही है। आग से वृद्धा की मौत हो गई। किसानों की फसलें जल गई। उन्होने मांग की है कि क्षेत्र के तीन प्रमुख कार्यो को विधायक पूरा कराये। जिसमे बरगी डेम से प्रतापपुर में पानी गिरा कर जरमोहर को भरना, 2011 से गूगल में दिख रही मानिकपुर से सेमरिया रेल लाइन लाना, बसमान मामा के पास पेंडिंग कट प्वांइट कम स्टॉप डेम बनाया जाना शामिल है।
ये रहे मौजूद
प्रेसवार्ता में विधानसभा प्रभारी इंद्रा देव सिंह, यूथ विंग अध्यक्ष शुभम सिंह, शहर अध्यक्ष राजीव सिंह, सह संगठन मंत्री रवि मिश्रा व सेमरिया विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।