रीवा

REWA :मुख्य बाजार की सील की गई दुकान, लगाया गया 5 हजार जुर्माना, एडीएम ने की कार्रवाई

REWA :मुख्य बाजार की सील की गई दुकान, लगाया गया 5 हजार जुर्माना, एडीएम ने की कार्रवाई
x
रीवा (Rewa news) :  कोरोना सक्रमण को रोकने के लिये लागू कोरोना कर्फ्यू के बाद भी शहर में दुकान खोली जा रही है। जिस पर प्रशासन अब चालानी कार्रवाई कर रहा है।

रीवा (Rewa news) : कोरोना सक्रमण को रोकने के लिये लागू कोरोना कर्फ्यू के बाद भी शहर में दुकान खोली जा रही है। जिस पर प्रशासन अब चालानी कार्रवाई कर रहा है।

शहर के शिल्पी प्लाजा से लगा हुआ अंबेडकर बाजार में संचालित समता ड्रेसस की दुकान खुली होने की सूचना मिलते ही एडीएम इला तिवारी दुकान पहुची और दुकान संचालक पर 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

सील की गई दुकान

कोरोना कर्फ्यू का उल्लघन करना व्यापारी का काफी महंगा पड़ गया। प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिये कपड़ा दुकान को सील कर दिया है। एडीएम ने मीडिया को बताया कि उक्त व्यापारी सहयोग नही कर रहा था और आदेश के बाद दुकान संचालित करता हुआ पाया गया है।

प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मच गई है। दरअसल लगातार कोरोना कर्फ्यू लगा होने के साथ ही इसे 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। जिसके चलते व्यापारियों में कारोबार को लेकर चिंता हो रही है।

Next Story