रीवा

REWA : दबंग जबरिया उठा ले गये स्कॉर्पियो एवं ट्रैक्टर, बेवा की फरियाद नहीं सुन रही पुलिस, एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया

News Desk
29 Jun 2021 5:14 PM IST
REWA : दबंग जबरिया उठा ले गये स्कॉर्पियो एवं ट्रैक्टर, बेवा की फरियाद नहीं सुन रही पुलिस, एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया
x
रीवा। परिवार के ही दबंग लोग बेवा के घर से जबरिया स्कर्पियो और ट्रैक्टर उठा ले गये। पीड़ित महिला के द्वारा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है। पीड़िता ग्राम रघुनाथपुर चोरहटा निवासी विद्या तिवारी पत्नी स्व. लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि उसके पति की हाल ही में कोरोना से मौत हो गई थी। पीड़िता के कोई भी बाल बच्चे नहीं हैं। इसी का फायदा उठाते हुए उनके परिवार के ही सदस्य घर में घुस कर जबरन स्कार्पियो एवं ट्रैक्टर उठा ले गए। दोनों ही वाहन पीड़िता के पति के नाम से पंजीबद्ध हैं।

रीवा। परिवार के ही दबंग लोग बेवा के घर से जबरिया स्कर्पियो और ट्रैक्टर उठा ले गये। पीड़ित महिला के द्वारा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है। पीड़िता ग्राम रघुनाथपुर चोरहटा निवासी विद्या तिवारी पत्नी स्व. लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि उसके पति की हाल ही में कोरोना से मौत हो गई थी। पीड़िता के कोई भी बाल बच्चे नहीं हैं। इसी का फायदा उठाते हुए उनके परिवार के ही सदस्य घर में घुस कर जबरन स्कार्पियो एवं ट्रैक्टर उठा ले गए। दोनों ही वाहन पीड़िता के पति के नाम से पंजीबद्ध हैं।

खोजबीन करने पर पता चला कि ग्राम रघुनाथपुर थाना चोरहटा निवासी एक दंबग परिवार के घर दोनों वाहन मिल गये।
पीड़ित महिला ने जब उनसे बात की तो बोले कि तुम को घर के भीतर आग लगा कर भूंज देंगे, तुम्हारी पूरी प्रॉपर्टी में कब्जा कर लूंगा मेरा कुछ नहीं कर पाओगी पुलिस को हम अपनी मुट्ठी में रखते हैं जो करना हो कर लो। पीड़िता परेशान होकर अपने भाई के साथ थाना चोरहटा पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई । साथ ही अपने जान की रक्षा के लिए मायके में रहने लगी क्योंकि आरोपियों द्वारा खुली चुनौती दी गई है कि रात में घर में घुसकर आग से भूंज देंगे ।

पीड़िता का यह भी कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त आरोपी चोरहटा पुलिस से मिले हुए हैं यही कारण है कि उनके प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से त्वरित न्याय की मांग की है।

Next Story