रीवा

REWA: शिक्षक दिवस के दिन रीवा में स्कूल टीचर की पिटाई का वीडियो वायरल!

REWA: शिक्षक दिवस के दिन रीवा में स्कूल टीचर की पिटाई का वीडियो वायरल!
x
MP REWA NEWS: मामाल रीवा जिले के गोविंदगढ़ पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है

REWA: मध्य प्रदेश के रीवा जिले (Rewa) के गोविंदगढ़ (Govindgarh) में शिक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है. 5 सितम्बर के दिन जहां पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है उसी खास मौके के दिन में गोविंदगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक को एक गुंडे ने बेरहमी से पीटा है.

गोविंदगढ़ की सरकारी स्कूल परिसर में ही एक गुंडा टीचर को लात-घूसों से पीट रहा और वह रहम की भीख मांग रहे हैं. बदमाश टीचर को गालियां दे रहा और वह माफ़ी मांगते हुए उसके पैर छूने की बात कर कह रहे हैं. इस घटना के बाद पीड़ित शिक्षक ने शिवपुरवा चौकी में जाकर FIR दर्ज कराई है और हमेशा की तरह आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

गोविंदगढ़ में शिक्षक की पिटाई

घटना गोविंदगढ़ थानाक्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल गढ़वा की बताई जा रही है. शिवपुरवा चौकी के प्रभारी SI सुशील सिंह बघेल ने बताया कि शनिवार 3 सितंबर की दोपहर क्लास चल रही थी, तभी गढ़वा निवासी पियूष विश्वकर्मा स्कूल पंहुचा और परिसर में हंगमा करने लगा. जिसके बाद सभी टीचर्स बाहर आए. जब शिक्षक बृजभान प्रसाद वर्मा ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह उन्हें गाली बकने लगा, इतने में ही गुंडा ब्रजभान प्रसाद विश्वकर्मा ने डांडा उठाया और टीचर को मारने के लिए दौड़ पड़ा. वह शिक्षक को मुक्के मरना शुरू कर दिया। अन्य शिक्षक इस घटना का वीडियो बनाने में लगे रहे.

गोविंदगढ़ में टीचर की पिटाई का वीडियो

काफी देर के बाद अन्य स्टाफ ने उसे रोका तो आरोपी भाग निकला। जिसके बाद शिक्षकों ने अपने अधिकारी से शिकायत की और रविवार को इस मामले को लेकर पुलिस चौकी में FIR दर्ज करवाई। बताया गया है कि आरोपी रंगदारी मांगने के लिए स्कूल पंहुचा था.

Next Story