रीवा

हीट वेव पर रीवा, स्कूल और आंगनवाड़ी का कम किया गया समय

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
6 April 2022 4:49 PM IST
Updated: 2022-04-06 14:01:34
हीट वेव पर रीवा, स्कूल और आंगनवाड़ी का कम किया गया समय
x
तपती गर्मी को देखते हुए रीवा कलेक्टर ने स्कूलों को समय 12.30 तक किया गया है

रीवा: मौसम विभाग के अनुमान के तहत रीवा में बुधवार को गर्म हवाएं लोगो को सताती रही। दोपहर के समय तो मानों लू के थपेड़े हर किसी को हलाकान कर रहे थे। जिसके चलते सड़कों पर लोगो की आवाजाही भी कंम हो गई। ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने रीवा, सतना समेत प्रदेश के 26 जिलों में हीट बेव का अलर्ट किया था।

कलेक्टर ने स्कूलों का समय कम किया




लगतार बढ़ती तपिश को देखते हुए रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने स्कूलों के समय में बदलाव करने के साथ ही समय कम कर दिए है। जारी पत्र के तहत अब स्कूलें महत 12.30 बजे तक ही संचालित हो सकेगी। इसके बाद अगर कोई सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल संचालित पाई जाएगी तो जिला प्रशासन सबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

परीक्षाएं रहेगी यथावत

जिला प्रशासन ने पत्र में स्पष्ट किए है कि स्कूले साढ़े बारह बजे तक ही लगेगी, जबकि जो भी परीक्षाए आयोजित की जा रही है वे अपने तय समय पर ही करवाई जाएँगी।

आंगनबाड़ी का बदला गया समय

इसी तरह रीवा जिले के ऑगनबॉड़ी केंद्रों के संचालन का समय भी बदला गया है। जारी पत्र के तहत अब रीवा जिले में सुबह 8 से 11 बजे तक ही ऑगनबॉड़ी केन्द्रो का संचालन किया जाएगा।

41 पहुँचा पारा

मौसम विभाग के अनुसार रीवा जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। अनुमान है कि तापमान अभी और बढ़ेगा तथा 42 से 43 डिग्री तक पारा आगामी समय पहुचेगा।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story