रीवा

REWA: संपर्क में आए बंगाली डॉक्टर और उनके बेटे की रिपोर्ट आई, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:53 AM IST
REWA: संपर्क में आए बंगाली डॉक्टर और उनके बेटे की रिपोर्ट आई, पढ़िए पूरी खबर
x
REWA: संपर्क में आए बंगाली डॉक्टर और उनके बेटे की रिपोर्ट आई, पढ़िए पूरी खबर REWA: गूढ़ छेत्र के पास गोरगी निवासी रमेश साहू कोरोना
REWA: संपर्क में आए बंगाली डॉक्टर और उनके बेटे की रिपोर्ट आई, पढ़िए पूरी खबर

REWA: गूढ़ छेत्र के पास गोरगी निवासी रमेश साहू कोरोना संक्रमित होने के चलते आयुर्वेद अस्पताल निपनिया में आइसोलेट है, जहां उसकी तबीयत सामान्य है। वहीं उसके संपर्क में आये महसांव के बंगाली डॉक्टर व उसके पुत्र का सेंपल जांच कराया गया था.

जिसकी जांच रिपोर्ट बुधवार को वीआरडीएल लैा से निगेटिव जारी की गई है। इससे स्वास्थ्य महकमे को राहत पहुंची है।

REWA: कोरोना मरीजों के लिए आ गया नया नियम, ऐसे किया जायेगा डिस्चार्ज

कारण यह कि रमेश साहू के सूरत से लौटने पर बंगाली डॉक्टर ने उसका इलाज किया था और उसके बाद और कई मरीजों का इलाज किया था। इधर रमेश साहू के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी लगते ही इलाज कराने डॉ बंगाली के संपर्क में आये अन्य लोगों में भी दहशत व्याप्त थी।

लेकिन बुधवार को डॉ बंगाली और उसके पुत्र की रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर लगते ही पूरे अंचल ने राहत महसूस की है। सूत्रों के मुताबिक उसके संपर्क में आये अब तक 6 लेागों का सेंपल जांच कराया गया था, जिसमे 4 की जांच रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी थी। यहंा रह रहे कुल 1428 लेागों की स्क्रीङ्क्षनग प्रतिदिन की जा रही है।

REWA: कोरोना से मुक्त हुए 9 रोगियों का पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत

परिवार के 12 लोग भी स्वस्थ

बताया गया है कि रमेश के संपर्क में परिवार के 12 सदस्य ाी आये थे। इन सभी की प्रतिदिन स्क्रीनिंग कराई जा रही है। सभी के सैंपलिंग जांच भी कराये जा चुके हैं। सभी स्वस्थ बताये गए हैं।

लॉकडाउन में भी रीवा कैसे पहुंच रही नशीली कफ सिरप की खेप..शहर का नाम कर रहे बदनाम

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story